उत्तर प्रदेश
दिनदहाड़े प्रिंसिपल की हत्या से सनसनी: बाइक सवार बदमाशों ने सिर में मारी गोली, वारदात CCTV में कैद
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है, घटना मझोला थाना के लाकडी क्षेत्र की है।जहां स्कूल जा रहे प्रिंसिपल की दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। वहीं आरोपी मौके से फरार हो गए। आसपास के लोग प्रिंसिपल को लेकर अस्पताल पहुंचे। डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक प्रिंसिपल शबाबुल भाजपा के महानगर मंत्री शम्मी भटनागर के स्कूल में पढ़ाते थे। मंगलवार को रोज की तरह शबाबुल पैदल स्कूल जा रहे थे। स्कूल से महज 50 मीटर की दूरी पर दो बदमाश बाइक पर आए और प्रिंसिपल को सिर पर गोली मार दी। गोली लगते ही प्रिंसिपल मुंह के बल जमीन पर गिर पड़े। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। लोगों ने प्रिंसिपल को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना सुबह 9 बजे की बताई जा रही है
CCTV के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इधर घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। प्रिंसिपल को गोली क्यों मारी गई है, इसका कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।