• Mon. Dec 23rd, 2024

Moradabad Prahari

News Paper

गुजरात में नशा तस्करी करने वाले एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ

ByMoradabadprahari

Oct 15, 2024

गुजरात
गांधीनगर
गुजरात में नशा तस्करी करने वाले एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ है पुलिस ने संयुक्त अभियान में लगभग 500 किलो कोकीन बरामद की है जिसकी बाजार की कीमत लगभग 5000 करोड रुपए बताई जाती है बताया जाता है कि दिल्ली पुलिस और गुजरात पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में नशें का कारोबार करने वाले बड़े कारोबारी पर कार्रवाई करते हुए 5000 करोड़ की यह कोकीन बरामद की है सूत्रों के मुताबिक 518 किलो कोकीन गुजरात की एक कंपनी ओकार ड्रग्स कंपनी

अंकलेश्वर से बरामद की गई है ज्ञात हो कि अभी दिल्ली पुलिस ने भी कोकीन की बड़ी खेप बरामद की थी और नशे के बड़े कारोबारी का भंडाफोड़ किया था दिल्ली पुलिस द्वारा पकड़ी गई कोकीन भी लगभग 700 किलो के आसपास थी प्रारंभिक तहकीकात में पता चला है की उक्त ड्रग्स फार्मा सॉल्यूशन सर्विसेज नामक कंपनी की बताई जाती है और यह ड्रग ओकार ड्रग्स कंपनी की थी उक्त दोनों कंपनियां आपस में लेनदेन का कारोबार करती है उक्त मामले में अब तक कुल 1200 किलो कोकीन तथा 40 किलो हाइड्रोपोनिक थाई चरस बरामद की गई है जिसकी कुल कीमत 13000 करोड रुपए आंकी गई है रविवार को एक टीम स्पेशल सेल की दिल्ली से गुजरात भेजी गई और कंपनी के गोदाम से कोकीन बरामद की गई है और इस मौके पर पांच अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस कहना है कि उक्त गिरफ्तार अभियुक्त का संपर्क दुबई वह अन्य गल्फ कंट्री से हो सकता है जिसमें जांच की जा रही है समस्त प्रक्रम में दिल्ली से भी चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है कोकीन के इस कारोबार में अब तक नौ अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है इसमें अभी दो लोगों को अमृतसर व चिन्नई से भी गिरफ्तार किया गया है इसी क्रम में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल लगातार छापेमारी कर रही है और बृहस्पतिवार को दिल्ली में एक किराए की दुकान से 208 किलोग्राम कोकीन भी जप्त की गई है जिसकी कीमत 2080 करोड़ बताई जाती है बृहस्पतिवार में ही उक्त प्रार्थना में उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से भी एक गिरफ्तारी की गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *