क्यूआर कोड स्कैन के माध्यम से अनारक्षित एवं आरक्षित टिकट काउंटर्स पर टिकट राशि का भुगतान कर टिकट प्राप्त करने की सुविधा
I
डिजिटल / कैशलैस को बढ़ावा देने हेतु अनारक्षित टिकट प्राप्त करने को और आसन किया गया है, ताकि यात्रियों को स्टेशन पर टिकट की लाइन में न लगना पड़े I जिओ फेंसिंग की दूरी सीमा (Geo fencing distance Limit ) को हटा दिया गया है I भारतीय रेलवे ने यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप से जनरल टिकट ( General Ticket ) बुकिंग सिस्टम में बदलाव किया है I
यात्री पहले स्टेशन से निर्धारित दूरी के अन्दर ही यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप ( UTS on mobile App ) के द्वारा अनारक्षित टिकट बुक कर सकते थे I लेकिन अब इस जिओ फेंसिंग दूरी सीमा को हटा दिया गया है I यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप एंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर मुफ्त डाउनलोड किया जा सकता है I यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप पर पेमेंट ऑनलाइन बैंकिंग या आर-वॉलेट के माध्यम से किया जा सकता है I
यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के द्वारा जनरल टिकट/ अनारक्षित टिकट बुकिंग का तरीका :-
सबसे पहले गूगल प्ले-स्टोर से यूटीएस ऑन ऐप डाउनलोड करें I
इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर, आईडी कार्ड नंबर दर्ज करें I
रजिस्ट्रेशन के बाद एक ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर आएगा I
इसके बाद ओटीपी लिखकर साइन अप करें I
आईडी और पासवर्ड आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा I
इसके बाद यूटीएस लॉग इन कर अपनी यात्रा हेतु अनारक्षित टिकट बुक कर सकते हैं I
बुक टिकट के तहत मेनू से नॉर्मल बुकिंग चुनें. प्रस्थान और आगमन स्टेशनों के नाम / स्टेशन कोड दर्ज कर अपना अनारक्षित टिकट प्राप्त करें I
मण्डल के रेलवे स्टेशनों पर क्यूआर कोड स्कैन के माध्यम से अनारक्षित एवं आरक्षित टिकट की राशि के भुगतान की सुविधा I
डिजिटल / कैशलैस को बढ़ावा देने हेतु अनारक्षित टिकट राशि का भुगतान करने हेतु यात्री अपने स्मार्टफोन से अनारक्षित टिकट काउन्टर पर QR कोड डिस्प्ले डिवाइस पर यूनीक QR कोड को स्कैन कर कैशलैस तरीके से अनारक्षित टिकट एवं आरक्षित टिकट की राशि भुगतान की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं I