दिनांक 23 सितंबर 2024 को भारतीय किसान यूनियन तोमर की एक मीटिंग मुरादाबाद के मोहल्ला बलदेवपुरी में की गई जिसमें 26 सितंबर 2024 को लखनऊ में होने वाली महापंचायत पर चर्चा की गई तथा 25 सितंबर 2024 को लखनऊ चलने पर जोर दिया गया । भारतीय किसान यूनियन तोमर के सभी साथियों ने अपने-अपने साथ कम से कम 5-5 लोगों को लखनऊ ले जाने की बात कही । आज की बैठक में कुछ नए सदस्यों को भी संगठन की सदस्यता दी गई जिसमें मुख्य रूप से मोहम्मद अमान को महानगर मीडिया प्रभारी, मृगेंद्र सिंह को ब्लॉक अध्यक्ष छजलैट, विपिन कुमार को तहसील अध्यक्ष कांठ, शरीफ अहमद को ब्लॉक अध्यक्ष डिलारी, भीकम सिंह को ब्लॉक अध्यक्ष मुंडापांडे नसीम जी को जिला कार्यकारिणी सदस्य, नरेश कुमार को जिला कार्यकारिणी सदस्य, नितेश कुमार राजपूत को जिला कार्यकारिणी सदस्य, हरिओम सैनी को जिला कार्यकारिणी सदस्य तथा पुनेश प्रजापति को जिला कार्यकारिणी सदस्य से प्रमोशन करते हुए जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया । संगठन में जुड़े सभी नवीन दायित्ववान पदाधिकारियों का संगठन में हार्दिक स्वागत है । आपसे आशा करता हूं कि आप अपने क्षेत्र के किसान भाइयों की समस्या के लिए संघर्षरत रहते हुए उनके समाधान हेतु निरंतर प्रयास करते हुए भारतीय किसान यूनियन तोमर की लोकप्रियता को किसानों में बनाए रखेंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर जी के सपनों को सरकार करने हेतु प्रयत्नशील रहेंगे ।
भारतीय किसान यूनियन तोमर आपकी सफलता की कामना करता है ।