मुरादाबाद
प्रदेश अध्यक्ष डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में राष्ट्रीय अतिपिछड़ा महासंघ के पदाधिकारी/कार्यकर्ताओं ने डीआईजी कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन कर जनपद संभल अंतर्गत कोतवाली चंदोसी में दर्ज फर्जी मु.अ.स.335/2024 में निर्दोषों को जेल भिजवाने व भेजने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग की
प्रदेश अध्यक्ष डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने बताया कि भाजपा अनुसूचित मोर्चा चंदोसी के नगर अध्यक्ष व राशन डीलर प्रेमपाल ने त्रिवेणी देवी की 11 बीघा जमीन हड़पने हेतु सजातीय सीओ डा.प्रदीप कुमार,कोतवाली प्रभारी अतर सिंह,चौकी इंचार्ज रामकुमार व अन्य संबंधित पुलिस कर्मियों से साठ-गांठ कर कंपाउंडर आमिर अली,शराफत,राहुल बाल्मिकी आदि से अपनी पीठ में गोली प्लांट करा कर दिलीप मौर्य,हेमंत मौर्य,श्यामलाल मौर्य के खिलाफ 27 जुलाई को मुकद्दमा लिखवा दिया पुलिस ने आनन फानन में तीनों को अरेस्ट कर दो दिन तक पीटने के बाद तमंचा लगाकर जेल भेज दिया पीड़िता त्रिवेणी द्वारा उप मुख्यमंत्री मा.केशव प्रसाद मौर्य जी को दिए गए प्रार्थना पत्र की निष्पक्ष जांच में मामला फर्जी पाया गया !तब तीनो निर्दोष लगभग 48 दिन बाद जेल से रिहा हुऐ !
अंत: राष्ट्रीय अतिपिछड़ा महासंघ के पदाधिकारी झूंठे मुकद्दमें में जेल भेजने वाले दोषी सीओ डा.प्रदीप कुमार, कोतवाली प्रभारी अतर सिंह, चौकी इंचार्ज रामकुमार व अन्य दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर बर्खास्त करने की मांग करते हैं तथा फर्जी मुकद्दमा लिखाने वाले प्रेमपाल,षड्यंत्रकारी जयवीर,मोहन लाल,गोली प्लांट करने वाले कंपाउंडर,मेडिकल करने वाले डॉक्टर आदि के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेजने व पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की मांग करते हैं अन्यथा एडीजी कार्यालय बरेली पर धरना/प्रदर्शन किया जायेगा !
ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष जयपाल सिंह सैनी, राष्ट्रीय महासचिव डा.राजकुमार कश्यप,प्रदेश अध्यक्ष डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा,जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश सैनी,महानगर अध्यक्ष सरदार सिंह पाल, करन सिंह सैनी,कन्हैया लाल सैनी,पूरन सिंह मौर्य,प्रवीण मौर्य,उमेश सैनी,अजय सैनी तिलक राज शर्मा आदि मौजूद रहे !