आज दिनांक 26/9/2024 को मण्डल अध्यक्ष डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में अपना दल (K) के पदाधिकारी/कार्यकर्ताओं द्वारा कमिश्नर कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन कर सीएम ग्रिड योजना वापस लाकर लाइनपार में बुद्ध बाजार की तर्ज पर विकास करने,लाइनपार की लाइफ लाइन कपूर कंपनी का पूल अतिशीघ्र बनाने,वार्ड न.4 के अंतर्गत मौहल्ला वृंदावन कालोनी में सड़के/नालियां पक्की करने/स्ट्रीट लाइटें लगाने,रामलीला मैदान का सौंदर्यीकरण करने व ग्रीन बेल्ट की जमीन कब्जा मुक्त कराने,लाइन पार के मोहल्ले गायत्री नगर,हनुमान नगर,चाऊ की बस्ती,राम तलेया,सूर्य नगर,विकास नगर,एकता कालोनी,प्रीतम नगर,मानपुर नारायण पुर,मझोला आदि की सड़के गड्ढा मुक्त कराने आदि की मांग की
मण्डल अध्यक्ष डा.रामेश्वर दयाल तुरैहा ने कहा कि यदि शीघ्र ही सीएम ग्रिड योजना वापस लाकर लाइन पार में बुद्ध बाजार की तर्ज पर विकास व लाइन पार की सभी सड़के गड्ढा मुक्त नहीं की गई तो अपना दल (K) के पदाधिकारी संबंधित अधिकारियों/नेताओं के पुतले दहन करेंगे !
धरना/प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष अंकित ठाकुर,महिला जिला अध्यक्ष ठाकुर मंजू राठौर,राकेश कश्यप, बाबू खां,अजय सैनी,राहुल सागर, ममता शर्मा,धर्मेंद्र कश्यप आदि मौजूद रहे !