थानाः-बिलारी मुरादाबाद
दिनांक 07-01-2024 को वादी धर्मेन्द्र कुमार शर्मा प्रधान सम्पादक 279 जी राजा बाग कालौनी कस्बा व बिलारी, जिला मुरादाबाद ने अभियुक्त द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर सुपरफास्ट एक्सप्रेस डेली न्यूज पेपर नाम से फर्जी पेड एवं पदाधिकारी बताते हुए अवैध उगाही करना तथा वादी को रुपये देने के लिए धमकाने के सम्बन्ध मे थाना बिलारी पर मु0अ0स0 10/2024 धारा- 420/384/467/468/471/506 भादवि बनाम 1-चेतेन्द्र सिंह उर्फ चेतन चौधरी पुत्र स्व0 सुरेन्द्र सिंह निवासी मौ0 पश्चिमी शाहबाद रोड कस्बा व थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद 2-राजीव कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह नि0मौ0 बाजार रहमत नगर कस्बा व थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद 3-विजय वीर पुत्र भूरा नि0ग्रा0 मीरापुर माफी थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद 4-भूरा जाटव पुत्र धर्मी नि0ग्रा0 मीरापुर माफी थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद 5-ललित कौशिक पुत्र जगत कुमार शर्मा नि0म0न0 102 दीन दयाल नगर रामगंगाविहार थाना सिविल लाइन मुरादाबाद के विरूद्व पंजीकृत कराया ।
मुकदमा उपरोक्त मे अभियुक्त राजीव कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी मौ0 बाजार रहमत नगर कस्बा व थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद दिनांक 07-01-2024 से वाछिंत था । उक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा दिनांक 03.09.2024 को 25000/ रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुरादाबाद एवं क्षेत्राधिकारी बिलारी के निकट पर्यवेक्षण में थाना बिलारी एवं एसओजी की सयुक्त टीम गठित की गयी । उक्त गठित टीमों द्वारा दिनांक 17-09-2024 को मुकदमा उपरोक्त में वांछित नामित आरोपी/25 हजार के इनामी अभियुक्त राजीव कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी मौ0 बाजार रहमत नगर कस्बा व थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस द्वारा पुछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि चेतेन्द्र चौधरी मेरा बडा भाई है जिसका अपना सुपरफास्ट एक्सप्रेस डेली न्यूज पेपर नाम से अखबार है जोकि मेरी जानकारी में किसी और के नाम पर है उक्त अखबार के फर्जी पैड के आधार पर लोगो पर दबाव बनाकर स्वंय को अखबार का पदाधिकारी बताते हुए अवैध उगाही करते है ।
आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0स0 10/2024 धारा 420/467/468/471/386 भादवि थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद
2.मु0अ0स0 30/2023 धारा 420/467/468/504/506 भादवि थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद
3.मु0अ0स0 585/2022 धारा 323/354ख/406/504/506 भादवि थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद
4.मु0अ0स0 351(2) बीएनएस व 62 साक्ष्य अधिनियम थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद
गिरफ्तारी करने वाली टीमः
1-प्र0नि0 श्री लखपत सिंह थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद ।
2-उ0नि0 अमित कुमार एसओजी प्रभारी मय टीम मुरादाबाद ।
3-व0उ0नि0 श्री अमित सिंह तोमर थाना बिलारी जनपद मुरादाबाद ।
4-उ0नि0यूटी मनीश शर्मा थाना बिलारी मुरादाबाद ।
5-का0 मोहित कुमार थाना बिलारी मुरादाबाद ।