मुरादाबाद। रविवार को अवकाश होने के बाद भी अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह और अतुल कुमार के नेतृत्व में टीम दिल्ली रोड स्थित पाश्श्वनाथ प्लाजा के पास पहुंची। यहां से अभियान की शुरुआत की। । शनिवार को निगम की टीम ने कुछ लोगों को अपना अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी। रविवार ग्यारह बजे तक हटाने को कहा था। टीम मौके पर पहुंची तो अतिक्रमण जस का तस मिला। बुलडोजर के जरिए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। इसके बाद टीम चौधरी चरण सिंह चौक के पास पहुंची। यहां भी सड़क किनारे अतिक्रमण को हटाया गया। राधा कृष्ण मंदिर के पास सड़क पर की गई अवैध पार्किंग को हटाने की कार्रवाई की गई। दोबारा अवैध रूप से सड़क को
पार्किंग बनाने वालों को जुर्माना लगाने की भी चेतावनी दी गई। कार क्लब के पास अतिक्रमण हटाने को लेकर अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह की एक व्यापारी से तीखी नोकझोंक के बीच अतिक्रमण हटाया। गागन तिराहे तक अतिक्रमण हटाया गया। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि अतिक्रमण हटाने में स्थानीय लोग निगम का सहयोग करें। अतिक्रमण के कारण ही जलभराव की समस्या होती है