
प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज सेक्टर-19 कैंप में भीषण आग लगने की घटना बताई गई है बताया जा रहा है कि यह आग खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में फटने से लगी, जिसके बाद आग आसपास के इलाके में फैल गई और देखते ही देखते कई टेंट जल गए वहीं आग की सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और दमकलकर्मियों ने कड़ी मेहनत से आग पर काबू पा लिया राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया और अधिकारियों को मौके पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है उन्होंने कहा कि घायलों को उचित इलाज मिलना चाहिए। सीएम ने अधिकारियों से स्थिति पर पूरी नजर रखने और आगे की जांच करने का आदेश दिया है