• Mon. Dec 23rd, 2024

Moradabad Prahari

News Paper

UP;दयानंद आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संस्थापक दिवस समारोह को वार्षिकोत्सव के रूप में मनाया गया , एनसीसी कैडेट्स को भी किया गया सम्मानित,

ByMoradabadprahari

Dec 7, 2024

प्रबंध समिति के सचिव ‘मो○ जुनैद एजाज संस्थापक दिवस समारोह मे उपस्तिथ रहे

समारोह के मुख्य अतिथि को प्रो० रीता मित्तल ने स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया –

प्राचार्या प्रो० सीमा रानी ने महाविद्यालय परिवार की ओर से कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्यों व इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग देने वालों का आभार अभिव्यक्त किया ,

मुरादाबाद,

आज दिनांक 07.12.2024 शनिवार को महाविद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय दयानंद गुप्त की स्मृति में 112 वीं जयंती के उपलक्ष्य में हर्षोल्लास के साथ संस्थापक दिवस समारोह को वार्षिकोत्सव के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भारतीय परंपराओं की अद्‌भूत छटा देखने को मिली। सर्वप्रथम प्रो○ मनि बंसल के निर्देशन में एन○ सी○ सी○ की छात्राओं पायलट सार्जेंट महक व दीक्षा, परेड कमांडर महिमा के नेतृत्व में इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ० रिचा आंनद को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। तत्पश्चात् इस समारोह में आए समस्त अतिथिगणों का अभिनंदन व स्वागत किया गया। साँस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रारंभ ‘वैदिक मंगलाचरण’ के साथ हुआ। महाविद्यालय की छात्रा काशी ने अपनी मधुर आवाज में वैदिक मंत्रों के साथ समस्त देवी-देवताओं का आह्वान किया। तत्पश्चात् महाविद्यालय की छात्राएं काशी, नाजिश, प्राची के द्वारा अपनी सुमधुर आवाज में’ स्वागत गीत गाकर समस्त का स्वागत किया गया। इसके बाद अपने स्वागत उद्‌बोधन में प्रबंध समिति के सचिव ‘मो○ जुनैद एजाज ने स्व. दयानंद गुप्त जी’ के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला, जिससे छात्राएं व उपस्थित जनों को उनके सम्पूर्ण व्यक्तित्व का बोध हो और वे प्रेरित हो सके।
इसके बाद महाविद्यालय की छात्राओं’ मनस्वी, सलोनी, अंशिका, भूमि, खुशी वर्मा के द्वारा राधा-कृष्ण नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। राधा कृष्ण के इस नृत्य से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। तत्पश्चात् इस समारोह की मुख्य अतिधि डॉ० रिचा आंनद का उद्‌बोधन हुआ। अपने उद्‌बोधन में उन्होंने सर्वप्रथम महाविद्यालय के संस्थापक को याद किया और कहा कि बाबा ही मेरे प्रेरणा स्त्रोत हैं उन्हीं कि देन है कि मैंने आज इस सफ़लता को प्राप्त किया है। कर्म की साधना पर निरंतर रत रहने के साथ-साथ स्त्री शिक्षा पर जोर देते हुए महाविद्यालय को कार्यक्रम के लिए बधाई दी।

सांस्कृतिक समिति डॉ○ अंजलि उपाध्याय कार्यक्रम की संयोजिका रही

इसके बाद कार्यक्रम की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए हमारी भारतीय संस्कृति के बहुरंगी चित्रों को उमंग, जोश व उत्साह से सराबोर पंजाबी नृत्य शिवि, टीना, आसिया, आकाशी, प्रिया, लक्की, निधि, सृष्टि, मुस्कान, अंशु के द्वारा प्रस्तुत किया गया। नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति ने उपस्थित जनों को पंजाबी संस्कृति की झलक दिखा दी। इसके बाद अपने अध्यक्षीय वक्तत्व में प्रबंधक महोदय उमाकांत गुप्त जी ने सभी कार्यक्रम की भूरि-भूरि सराहना करते हुए सांस्कृतिक समिति के आयोजन के लिए समस्त समिति की प्रशंसा की। साथ ही कहा कि मेरे पिता ने जी दृष्टि दी, जो सोच विकसित की, इसके लिए उन्हें नमन किया। सभी छात्राओं को शुभकामनाएँ देने के साथ-साथ समस्त अतिथियों को धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य अतिथिगण, प्रबंध समिति के अन्य सम्मानित सदस्यगण, समस्त प्रवक्ता वर्ग, शिक्षणेतर कर्मचारीगण, विभिन्न संस्थाओं से आए प्रमुख अतिथिगण, विभिन्न समाचार पत्रों के प्रेस व मीडिया के प्रतिनिधि व भारी संख्या में महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं। प्राचार्या प्रो० सीमा रानी ने महाविद्यालय परिवार की ओर से कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्यों व इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग देने वालों का आभार अभिव्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हमारा महाविद्यालय प्रगति के पथ पर अग्रसर है और भविष्य में भी राष्ट्र के विकास में अपना योगदान देता रहेगा।


कार्यक्रम का संयोजन व संचालन सांस्कृतिक समिति की संयोजिका डॉ० अंजलि उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम समिति की मेंटोर प्रो० शोभा गुप्ता, प्रो० अर्चना राठौर व प्रो○ ऋतु दीक्षित के निर्देशन में किया गया । जिसमें सांस्कृतिक समिति की सदस्याओं डॉ० नेमिका, श्रीमती स्नेहा कुमारी, डॉ० अनुराधा सिंह, डॉ० अभिलाषा वाजपेयी तथा डॉ० कंचन सिंह का सक्रिय सहयोग रहा। मती रुचि के निर्देशन में मंच के सम्मुख सुंदर सी रंगोली का चित्रण किया गया। एन○ सी० सी०, एन○ एस○ एस○, रेंजर्स की छात्राओं ने सक्रिय सहयोग किया। संगीत संयोजन में आदर्श भटनागर व नृत्य निर्देशन सुरप्रीत सिंह द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *