मुरादाबाद
थाना सिविल लाईन्स पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय कार चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 शातिर चोरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की कुल 06 कार, एक तमंचा व 01 कारतूस 315 बोर, 07 मोबाईल, 02 वाई-फाई डिवाईस, कार की 10 चाबियाँ व लॉक तोडने के उपकरण आदि बरामद किये ।
दिनांक 27-09-2024 को वादी रोहित कुमार पुत्र योगेश कुमार निवासी ग्राम औगारपुर थाना आदमपुर जनपद अमरोहा हाल निवासी टीसी-20 आशियाना प्रथम थाना सिविल लाईन्स जनपद मुरादाबाद ने अज्ञात चोरो द्वारा वादी की कार ब्रेजा रंग सफेद रजिस्ट्रेशन न0 UP 23 AA 9832 को घर के बाहर से चोरी कर ले जाने के संबंध में थाना सिविल लाईन्स पर तहरीर दी, तहरीर के आधार पर थाना सिविल लाईन्स पर मु0अ0सं0-859/2024 धारा-303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
सिविल लाईन्स गठित टीम द्वारा दिनांक 01/02-12-2024 की रात्रि को शातिर कार चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए मुकदमा उपरोक्त की घटना का सफल अनावरण करते हुये प्रकाश में आये 02 शातिर चोरो/अभियुक्तगण 1- राजू सिंह उर्फ योगेश पुत्र खडक बहादुर सिंह निवासी संजय नगर थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड, 2- सरताज अहमद पुत्र मौ0 यामीन निवासी भवानी नगर थाना नौंचन्दी जनपद मेरठ को पी0एम0 हाउस के सामने रामगंगा नदी के पास से गिरफ्तार किया गया । मौके से 03 अभियुक्तगण/चोर भाग गये । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में चोरी की गयी ब्रेजा कार रजिस्ट्रेशन न0 UP 23 AA 9832 सहित 05 कार व एक तमंचा मय 01 कारतूस 315 बोर, 07 मोबाईल, 02 वाई-फाई डिवाईस, कार की 10 चाबियाँ व लॉक तोडने के उपकरण आदि बरामद किये गये । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ मेे पुलिस को ये बताया
पुलिस द्वारा पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तगण ने संयुक्त रूप से बताया कि हम लोग खाने पीने व घूमने के शौकीन है जिस कारण हम लोगो के खर्चे बढ़ गये थे हमारी मुलाकात अनिल पंवार से हुई तो उसने हमे गाड़ी चोरी के काम मे लगा लिया हम लोग पुरानी खत्म हो चुकी गाडियो के कागज निकलवाकर उसी मॉडल की गाडी आस-पास के जिलो व राज्यो में तलाश करके उनके कम्प्यूटराईज लॉक तोड़कर कार चोरी कर लेते है तथा उनके रजिस्ट्रेशन नम्बर, इंजन व चैसिस नम्बर बदलकर नये फर्जी कागज तैयार कर लेते है । जिनको कोई पहचान नहीं पाता है । फर्जी आर0सी0 हमारा साथी अनिल पंवार तैयार करता है । उसने फर्जी आर0सी0 तैयार करना यूट्यूब से सीखा है । हम लोग चोरी की गाडियाँ फाईनेन्स की बताकर आसानी से लोगो को बेच देते है । आज हम लोग यह चोरी की कार बेचने आये थे कि आप लोगो ने पकड लिया । हमारे 03 साथी मौके से भाग गये है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम
1.राजू सिह उर्फ योगेश पुत्र खडक बहादुर सिंह निवासी संजय नगर थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार, उत्तराखण्ड
- सरताज अहमद पुत्र मौ0 यामीन निवासी भवानी नगर थाना नौंचन्दी जनपद मेरठ
फरार/वांछित अभियुक्तगणः-
- अनिल पवांर पुत्र लाल बाबू कुमार निवासी आश्रम वाली गली सरकारी नगर थाना कोतवाली देहात जिला बुलन्दशहर ।
- रिंकू पुत्र नामालूम निवासी आश्रम वाली गली सरकारी नगर थाना कोतवाली देहात जिला बुलन्दशहर ।
- आशु उर्फ आस मौहम्मद पुत्र फुरकान निवासी घोडो वाली थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार, उत्तराखण्ड ।
बरामदगी का विवरणः-
- 04 कार मारूति सुजूकी ब्रेजा
- 02 कार मारूति सुजूकी स्विफ्ट
- 07 मोबाईल फोन
- 02 डिवाईस वाई-फाई
- 10 चॉबिया कार की
- 01 तमंचा मय 01 कारतूस 315 बोर
- लॉक तोडने के उपकरण पेचकस, प्लास, हथोडी, तारकटर, रेती, टार्च आदि ।
आपराधिक इतिहास अभियुक्तगणः–
अभियुक्त राजू उर्फ योगेशः-
- मु0अ0सं0- 1325/2022 धारा 411/482 आईपीसी थाना कवि नगर जनपद गाजियाबाद
- मु0अ0सं0-70/2023 धारा 379/34 आईपीसी थाना कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड ।
- मु00सं0- 859/2024 धारा 303(2) बीएनएस थाना सिविल लाईनस् जनपद मुरादाबाद
- मु0अ0सं0- 1060/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिविल लाईन्स जनपद मुरादाबाद ।
अभियुक्त सरताज का आपराधिक इतिहास – - मु0अ0सं0- 703/2012 धारा 41/102 सीआरपीसी व 414/420 आईपीसी थाना नौचन्दी जनपद मेरठ
- मु0अ0सं0- 704/2012 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना नौचन्दी जनपद मेरठ
- मु00सं0- 859/2024 धारा 303(2) बीएनएस थाना सिविल लाईनस् जनपद मुरादाबाद
अभियुक्तगण के शेष आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम थाना सिविल लाईन्सः-
- प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सैना
- उ0नि0 सतेन्द्र मलिक
- उ0नि0 लोकेन्द्र सिंह
- उ0नि0 अनुज कुमार
- हे0का0 अंकुल कुमार
- का0 टिंकू कुमार
- का0 कुलदीप कुमार
- का0 आलिम
- का0 जावेद