पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इससे पहले मंगलवार को संदीपन घाट थाना क्षेत्र में भी बदमाशों ने बीज व्यापारी रामदेव से गन प्वाइंट परलाख रुपये लूटे थे लगातार हो रही घटनाओं से इलाके में दहशत फैल गई है
कौशांबी में बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया सर्राफा कारोबारी से असलहे के बल पर लूट, 500 ग्राम सोना और 10 किलो चांदी लेकर भागे बदमाश । ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़कर पुलिस के हवाले किया, जबकि दो फरार हैं पुलिस ने जांच शुरू कर आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी हैबीरेंद्र कुमार अपनी पत्नी के साथ दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे नहर पुल के पास तीन बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोककर गहनों से भरा बैग छीन लिया भागते समय व्यापारी ने एक बदमाश को पकड़ लिया और ग्रामीणों की मदद से उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया इस दौरान बाकी दो बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये ।