• Mon. Dec 23rd, 2024

Moradabad Prahari

News Paper

उत्तरप्रदेश लोकसेवा आयोग ने यूपी पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा की संशोधित तिथि की घोषणा

ByMoradabadprahari

Nov 15, 2024

15 नवंबर को जारी एक आदेश के अनुसार यूपीपीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा
अब 22 दिसंबर 2024 को एक दिन में दो पालियों में आयोजित करवाई जाएगी. वहीं आरओ और एआरओ की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है

यह थी अभ्यर्थियों की मांग

बता दें कि यूपीपीसीएस और RO/ARO परीक्षाओं को लेकर अभ्यर्थी प्रयागराज स्थित उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के कार्यालय के बाहर लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. उनकी मांग थी कि वन डे वन शिफ्ट में परीक्षाएं करवाई जाएं.

प्रतीकात्मक चित्र

आयोग ने कल मानी थी मांगें

इस संबंध में कल यानि गुरुवार को उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने अभ्यर्थियों की मांगे मानते हुए UPPCS की परीक्षा को एक दिन में करवाने का निर्णय लिया. नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया भी हटा दिया गया. आरओ और एआरओ की परीक्षा यह कहते हुए स्थगित कर दी गई कि इसके लिए एक समिति का गठन किया जाएगा. उसकी रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा का आयोजन होगा

एक दिन दो पालियों में होगी परीक्षा

15 नवंबर को जारी एक आदेश के अनुसार यूपीपीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा अब 22 दिसंबर 2024 को दो पालियों सुबह 9.30 से 11.30 और दोपहर 2.30 से 4.30 में कराने का निर्णय लिया है. पहले यह परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को आयोजित होनी थी. वहीं 22 और 23 दिसंबर को आरओ और एआरओ की परीक्षा करवाई जानी थी.

नवंबर लास्ट तक आ सकते एडमिट कार्ड
पीसीएस 2024 प्रारंभिक का एडमिट कार्ड नवंबर के आखिरी सप्ताह तक जारी हो सकता है. जिसे UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जाएगा. अभी इसकी तिथि का आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं हुआ है.

आंदोलन को लेकर आ रही यह ताजा अपडेट
वहीं फिलहाल अपडेट आ रहा है कि उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के सामने डटे अभ्यर्थियों ने आंदोलन खत्म करने का ऐलान कर दिया है. धीरे-धीरे अभ्यर्थी वहां से हट रहे हैं. बता दें कि यूपी के सीएम योगी के हस्तक्षेप के बाद आयोग ने यह फैसला लिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *