यंग एनर्जेटिक पॉजिटिव पीपल क्लब
मुरादाबाद,
यंग एनर्जेटिक पॉजिटिव पीपल यप परिवार के द्वारा आज मिलन विहार स्थित वृद्धा आश्रम में हमारे यप परिवार द्वारा वृद्ध जानों के साथ दिवाली पर्व हर्ष
उल्लास से मनाया गया।हर चेहरे पर एक अलग सी खुशी दिखी । सभी वृद्ध जानों ने सभी को दिल खुलकर आशीर्वाद दिया। ये वृद्ध आश्रम हमें आश्रम नहीं लगा बल्कि एक सौ एक जानो का अपार स्नेह वाला परिवार लगा । इनके साथ दिवाली मनाने का अनूठा एहसास आज से पहले किसी भी दिवाली पर नहीं हुआ । हम उनके साथ दीव प्रजालन किया । एवम मीठा खाया । हमारी ग्रुप की मेंबर मेघा सुनेजा द्वारा सभी आश्रम के सभी लोगों को लोई वितरण किया। उसके बाद सभी सदस्यों ने मिलकर फूल खड़ी जलाई और दिवाली की बधाई दी फिर रात्री भोजन किया । आश्रम का स्टाफ बहुत ही सहायक हुआ और वृद्ध जानों का बहुत ध्यान रखता है । आश्रम के इंचार्ज एवं स्टाफ बहुत ही अच्छा है । और सबसे अच्छा की ग्रुप के सभी सदस्यों ने अपने बच्चों को भी सामाजिक कार्य के लिए प्रेरित किया ।कार्यकरम के दौरान नेहा मेहरोत्रा , संजना भटनागर, ज्योति , प्रीति , सोनिया , भावना , पारुल , मेघा , सानिया , श्वेता , प्रियंका , प्रतिभा, आदि मौजूद रहे।