आज स्वच्छता पखवाड़ा- 2024 के द्वितीय दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के पावन दिवस पर मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में मण्डल रेल प्रबंधक श्री राज कुमार सिंह, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्री आदित्य गुप्ता, वरिष्ठ मण्डल अभियंता ( समन्वय ) श्री पारितोष गौतम, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्रीमती इंद्रजीत कौर तथा मण्डल के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों, रेलवे कर्मचारियों एवम उत्तर रेलवे स्काउट्स एवम् गाइड्स, मुरादाबाद मण्डल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प एवं माल्यार्पण कर अपनी श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत मुरादाबाद स्टेशन परिसर में मण्डल रेल प्रबंधक एवम सभी अधिकारियों एवं रेलवे कर्मचारियों ने हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत अपने हस्ताक्षर किए।
उत्तर रेलवे स्काउटस एवं गाइडस,मुरादाबाद मण्डल की टीम द्वारा मुरादाबाद रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया में महात्मा गाँधी जी की प्रतिमा से एवं पूरे स्टेशन परिसर एवं प्लेटफार्म पर एक स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया I
मण्डल रेल प्रबंधक श्री राज कुमार सिंह एवम् मण्डल के सभी वरिष्ठ अधिकारियों, रेलवे कर्मचारियों तथा उत्तर रेलवे स्काउटस एवं गाइडस,मुरादाबाद मण्डल की टीम ने मुरादाबाद स्टेशन पर सैलून साइडिंग, रेलवे पथ, स्टेशन यार्ड, वैगन केयर सेंटर,मुरादाबाद में व्यापक रूप से साफ सफाई अभियान चलाते हुए श्रमदान किया I
उत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवम् गाइड्स ,मुरादाबाद मण्डल ने मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय,मुरादाबाद के प्रांगण में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के पावन दिवस पर दोनों के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया I
मण्डल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत अनेक साफ़ सफाई एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के पावन दिवस पर अपनी श्रृद्धांजलि अर्पित की I