• Thu. Jan 29th, 2026

Moradabad Prahari

News Paper

नो मैपिंग की श्रेणी में आये 65 हज़ार से अधिक वोटरों को नोटिस जारी किया गया।

ByMoradabadprahari

Jan 22, 2026

मुरादाबाद, जिले में नो मैपिंग की श्रेणी में आए करीब 65 हज़ार वोटरों को चुनाव अधिकारियों ने नोटिस जारी किया है। नोटिसों का जवाब एक सप्ताह के भीतर बीएलओ या अन्य अधिकारियों के समक्ष देना होगा। अभी सभी वोटरों को नोटिस देने का क्रम जारी है। एस आई आर प्रक्रिया के दौरान 2003की मतदाता सूची से 1.96 लाख वोटरों के पिता या दादा के नाम के साथ मिलान नहीं हो सका। इसी वजह से बीएलओ ने ऐसे लोगों के नाम नो मैपिंग की श्रेणी में डाल दिय हैं। इस सूची का निराकरण करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रत्येक तहसील कार्यालय और ब्लॉक कार्यालय के अन्तर्गत 67 अधिकारियों की तैनाती की है। इन सभी 67 अधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्र के मतदाताओं को नो मैपिंग की श्रेणी में डाल कर नोटिस जारी किया है। एक सप्ताह के भीतर मतदाता जन्मतिथि के प्रमाण पत्र के साथ अन्य प्रमाण पत्र संबंधित अधिकारियों को समक्ष पेश करने होंगे। इसी आधार पर मतदाता सूची में नाम दर्ज किए जाएंगे।21 जनवरी के बाद निस्तारण की कार्यवाही भी अधिकारी शुरू करेंगे। उपजिला निर्वाचन अधिकारी संगीता गौतम ने कहा कि नोटिस जारी करने और मामलों का निष्पादन करने के बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक कर पूरी जानकारी दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *