
मुरादाबाद, कांठ
तहसील परिसर में कुछ दिनों पहले वकील और तहसील के प्राइवेट कर्मचारी में हुई मारपीट को लेकर तहसील कांठ के वकीलों ने आज सातवे दिन भी कांठ तहसीलदार कोर्ट का बहिष्कार किया।कांठ तहसील कार्यालय के एक प्राइवेट कर्मचारी के द्वारा कांठ तहसील के एक अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार,अभद्रता करने और मारपीट करने के बाद सभी वकीलों ने तहसील बार एसोसिएशन कांठ के सभागार में एक सभा आयोजित की। शुक्रवार को दोपहर के समय ग्राम बगिया सागर निवासी एक अधिवक्ता वकील अहमद आय, जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए रजिस्ट्रार कार्यालय में गए थे। वहां पर मौजूद कर्मचारी दानिश ने किसी कारण से वकील का कार्य करने से मना कर दिया था। बस इसी बात को लेकर अधिवक्ता वकील अहमद और दानिश में तहसील कार्यालय में ही नोकझोंक और मारपीट शुरू हो गई। शोर शराबा सुनकर तहसीलदार के गनर होमगार्ड विजेंद्र और एक अन्य होमगार्ड भी आ गए और दोनों को अलग कर दिया। उसके बाद वकील अहमद वकील अपने चेंबर में पहुंचा और तहसील परिसर के सभी वकीलों को उसने आपबीती सुनाई। उसके बाद कांठ तहसील बार एसोसिएशन के सभागार में कांठ तहसीलदार के ख़िलाफ़ एक बैठक आयोजित की गई। सभी वकीलों ने अधिवक्ता के प्रति कांठ तहसीलदार राजकुमार सिंह के व्यवहार को लेकर नाराजगी जाहिर की और कहा कि किसी भी अधिवक्ता के साथ इस तरह का व्यवहार बरदाश्त नहीं किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर आंदोलन किया जाएगा। फिर सभी वकील तहसील परिसर में जा रहे थे। तभी सभी वकीलों को एक साथ देखते हुए तहसीलदार राजकुमार सिंह ने तहसील कार्यालय के द्वार को बंद करवा दिया।फिर थोड़ी देर बाद सभी वकीलों ने तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए अपने गुस्से का इज़हार किया। वकीलों ने पूरे तहसील परिसर में नारेबाजी की।फिर कांठ तहसील के सभी वकीलों के द्वारा 12 जनवरी को कार्य वहिष्कार करने की चेतावनी दी गई। वकीलों के इस मामले को लेकर तहसीलदार राजकुमार सिंह का कहना है कि वकीलों से इस मामले में कोई भी बात नहीं हुई है। इस मामले को लेकर आज सातवे दिन भी वकीलों की हड़ताल जारी रही।इस अवसर पर कांठ तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार, महासचिव दीपक विश्नोई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरपाल सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष भूप्रकाश चौहान, संजीव विश्नोई,चरण सिंह ढाका, वकील अहमद,सुनील कुमार, चौधरी कोमल सिंह,यशवीर सिंह,प्रेम सिंह चौहान, महावीर सिंह,दीपक यादव,शैलेंद्र सिंह,अतुल राजपूत, भूरे सिंह यादव,अजब सिंह सैनी, रमेश कुमार सैनी,दीप सिंह विश्नोई,लक्ष्मण सिंह,नाजिम सैफी,सलमान खान,विनित नैन, इमरान खान,अजहरुद्दीन,राहुल चौधरी आदि वकील उपस्थित रहे।
