
मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र के बुद्धि विहार सेक्टर 4A में मंगलवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब शिव मूर्ति पार्क के पास अचानक टोरंटो गैस पाइपलाइन फट गई। घटना दोपहर करीब 3:00 बजे की है। गनीमत रही कि सूचना मिलते ही दमकल विभाग और गैस विशेषज्ञों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। सूचना मिलते ही ज्ञान प्रकाश अग्निशमन अधिकारी (Fire Officer) तुरंत फायर टेंडर (दमकल की गाड़ी) के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। गैस के रिसाव को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए और आसपास के क्षेत्र को एहतियातन सतर्क कर दिया गया।
विशेषज्ञों ने समय रहते सुधारी लाइन
त्वरित कार्रवाई करते हुए अग्निशमन विभाग ने तत्काल टोरंटो गैस के विशेषज्ञों को मौके पर बुलाया। तकनीकी टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाइपलाइन की मरम्मत की और रिसाव को पूरी तरह बंद किया। इस दौरान दमकल की गाड़ियां सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर ही तैनात रहीं।
कोई जनहानि नहीं हुई
अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। पाइपलाइन पूरी तरह ठीक होने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद ही फायर टेंडर को वापस केंद्र भेजा गया। स्थानीय निवासियों ने दमकल विभाग और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।
