जनपद मुरादाबाद।
उपनिरीक्षक ना0पु0 प्रमोद कुमार तैनाती थाना पाकबड़ा जनपद मुरादाबाद को, दिनांक 06.06.2024 को थाना पाकबड़ा पर पंजीकृत मु0अ0स0 194/2024 धारा
323/324/504/506 भादवि की विवेचना में जानबूझकर पीड़ित की एम0आर0आई0 रिपोर्ट शामिल न किये जाने तथा विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान एम0आर0आई0 के सम्बन्ध में किसी चिकित्सक के बयान अंकित न किये जाने, लापरवाही व शिथिलता बरतने के गम्भीर आरोप में *उ0प्र0 अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की (दण्ड एवं अपील) नियमावली-1991 के नियम 17(1)(A) के प्राविधानों के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।