
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना डिलारी क्षेत्र मे दिन दहाड़े बाईक सवार दंपति के साथ हुई लूट की घटना से हड़कंप मच गया,विरोध करने पर बदमाश महिला के हाथ पर चाकू मारकर लूट कर के फरार हो गए,पीड़ित दंपति ने थाने पहुंच कर पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए एक नामज़द सहित तीन बदमाशों के खिलाफ़ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
बता दें कि डिलारी थाना क्षेत्र के ग्राम काजीपुरा निवासी दंपति ज़रूरत पड़ने पर सोने के ज़ेवर गिरवी रखने जा रहे थे गांव मुस्तापुर के निकट पहुंचे तो तीन बाइक सवार बदमाशों ने दंपति को रोककर बैग छीनने की कोशिश की इस दौरान पीड़िता शमीना के विरोध करने पर उसके हाथ मे चाकू मार कर लहू लुहान कर दिया और मौके से फरार हो गए,दिनदहाड़े दंपति के साथ हुई लूट की घटना से क्षेत्र मे हड़कंप मच गया।
पीड़िता ने बताया की तीन बाइक सवार बदमाशों में एक को पहचान लिया है उसका नाम आकाश निवासी गांव बडेरा है , पीड़ित ने वारदात के संबंध मे डायल 112 पुलिस को सूचना दी,जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस बाइक सवार दंपति को थाने ले आई जहां पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर एक नामजद सहित तीन बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।