
मुरादाबाद
भारतीय किसान यूनियन तोमर जनपद मुरादाबाद के जिला अध्यक्ष अनूप कुमार मिश्रा ने बताया कि उनके संज्ञान में आया है कि अमित कुमार प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताजपुर जनपद मुरादाबाद क्षेत्र में तमाम अस्पतालों को अवैध रूप से चलवा रहे हैं । क्षेत्र के कुछ अस्पतालों को भारी कमियां बताकर पहले सील किया जाता है और फिर बाद में मोटी रकम लेकर खोल दिया जाता है । अभी कुछ दिन पूर्व पीतल नगरी गेट एशियन धर्मकांटे के पास रामपुर रोड पर स्थित अर्श हॉस्पिटल को तमाम कमियां बताकर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताजपुर अमित कुमार के द्वारा सील किया गया था जिसमें उन्होंने अस्पताल में तमाम कमियों का जिक्र किया था । अब वह अस्पताल खोल दिया गया है, क्या अब वह सभी मानक पूर्ण हो गए हैं जिन कमियों के चलते अस्पताल को सील किया गया था ?? महानगर में बहुत सारे अवैध अस्पताल गुलाबबाड़ी, रामपुर दोराहा, करुला आदि क्षेत्रों में चल रहे हैं जहां पर कोई भी डिग्रीधारक डॉक्टर नहीं बैठते और उन अस्पतालों में तरह-तरह की सर्जरियां भी होती हैं । अमित कुमार प्रभारी चिकित्सा अधिकारी आम जनता के साथ ऐसा खिलवाड़ करने का काम करने वाले झोलाछाप डॉक्टरों को क्यों सहयोग कर रहे हैं ? क्योंकि बिना इनके सहयोग के झोलाछाप अपने अस्पताल नहीं चला सकते । आगे अनूप कुमार मिश्रा ने कहा कि सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति को ध्यान में रखते हुए इसकी शिकायत शीघ्र ही जिलाधिकारी से तथा प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से भी की जाएगी कि ऐसे अधिकारियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए जो प्रदेश में भ्रष्टाचार फैला रहे हैं और ऐसे अस्पतालों पर भी कार्यवाही कराई जाए जो फर्जी रूप से चल रहे हैं ।