• Mon. Dec 23rd, 2024

Moradabad Prahari

News Paper

जिलाधिकारी अनुज सिंह ने की मासिक समीक्षा बैठक ,सभी नोडल अधिकारी परियोजनाओं के गेंट चार्ट के अनुसार प्रगति की मानीटरिंग करने के दिये निर्देश

ByMoradabadprahari

Dec 9, 2024

बैठक में 5 करोड़ से अधिक लागत वाली सभी परियोजनाओं की नियमित मानीटरिंग के लिए जिला स्तर पर नियुक्त किए गये नोडल अधिकारि,

जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में 50 लाख से अधिक की परियोजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में बिलारी के कबरी अव्वल में पाइप पेयजल योजना, थांवला में पाइप पेयजल योजना की प्रगति के संबंध में चर्चा की गयी। इसके साथ ही राजकीय प्रक्षेत्र रौण्डा का सुदृढ़ीकरण संबंधी, राजकीय पौधशाला फहतुल्लागंज का सुदृढ़ीकरण संबंधी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ठाकुरद्वारा में एकाडेमिक ब्लाक एवं बालिका छात्रावास के भवन के निर्माण की प्रगति संबंधी, राजकीय महाविद्यालय कांठ के निर्माण संबंधी, 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद में मल्टीस्टोरी आवासीय भवनों के निर्माण संबंधी, थाना कुन्दरकी में हाॅस्टल/बैरक एवं विवेचना कक्षों के निर्माण संबंधी, थाना भगतपुर एवं भोजपुर, मझोला के हाॅस्टल बैरक एवं विवेचना कक्ष के निर्माण संबंधी, रेट्रोफिटिंग एवं ओल्ड मार्केट एरिया, स्मार्ट रोड नेटवर्क संबंधी, बिलारी में चन्द्रदेव महाराज मंदिर के निर्माण संबंधी, राजकीय पाॅलिटेक्निक ठाकुरद्वारा के निर्माण संबंधी सहित अन्य निर्माण कार्यो की प्रगति के संबंध पर विस्तार से चर्चा की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने इन परियोजनाओं से संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यो में किसी भी तरीके शिथिलता न बरते। लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करने हेतु यथोचित कार्यवाही करें। नियमित तौर पर स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यो की प्रगति को परखते रहें। इसके साथ ही बैठक में ब्लाक इंस्टीट्यूट आॅफ टीचर एजूकेशन जटपुरा, थाना बिलारी में प्रशासनिक भवन के निर्माण संबंधी, तहसील बिलारी में अटल आवासीय विद्यालय निर्माण संबंधी, मध्य गंगा नहर परियोजना द्वितीय चरण संबंधी, मुरादाबाद में छात्रावास भवन निर्माण संबंधी विकास योजनाओं की प्रगति की स्थिति के बारे में चर्चा की गयी। इसके अलावा बैठक में 5 करोड़ से अधिक लागत वाली सभी परियोजनाओं की नियमित मानीटरिंग के लिए जिला स्तर पर नियुक्त किए गये नोडल अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने कार्यो की गुणवत्ता के मानक को अच्छे से सुनिश्चित करवाने के लिए दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी नामित नोडल अधिकारी परियोजना अभियन्ताओं के साथ समन्वय स्थापित कर नियमित स्थलीय भ्रमण करते हुए आवंटित परियोजनाओं को समयान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण सुनिश्चित करें। सभी नोडल अधिकारी परियोजनाओं के गेंट चार्ट के अनुसार प्रगति की मानीटरिंग करें और आवश्यकतानुसार निर्माण कार्य एवं निर्माण सामग्री की लैब टेस्ट हेतु उचित कार्यवाही करें। इसके साथ ही परियोजना पर निर्माण श्रमिकों की संख्या, उपस्थिति एवं उनके पारिश्रमिक भुगतान की स्थिति के बारे में भी मानीटरिंग करें। सभी नोडल अधिकारी नियमित रुप से गंभीरतापूर्वक स्थलीय निरीक्षण कर परियोजना की गुणवत्तापूर्ण प्रगति सुनिश्चित करें। बैठक के उपरान्त जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दुग्ध विकास विभाग उत्तर प्रदेश, नन्दबाबा पुरस्कार के तहत भारतीय गौवंश की गाय की सर्वाधिक दूध की आपूर्ति करने के लिए ब्लाक स्तर पर नंदबावा पुरस्कार से अजयपाल सिंह, श्रीमती विनीता रानी, पंकज शर्मा, प्रमोद कुमार इत्यादि को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकरी सुमित यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चन्द्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सत्यम मिश्र, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 अनिल कंसल, जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी मो0 परवेज, अपर नगर मजिस्टेªट प्रथम एवं द्वितीय सहित बी0एस0ए0, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी एवं अन्य संबंधित विभागांे के अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *