• Mon. Dec 23rd, 2024

Moradabad Prahari

News Paper

UP;थाना मझोला पुलिस ने 2 शातिर अन्तर्राज्यीय ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार ,उनके कब्जे से चोरी की 3 चार पहिया वाहन, वाहन चोरी करने के उपकरण बरामद किये गये

ByMoradabadprahari

Dec 9, 2024

चारो दोस्त मिलकर जगह- जगह से गाडी चोरी करके उन्हे अच्छे दामो पर बेच देते

मुरादाबाद

वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश व संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी सिविल लाईन्स के निकट नेतृत्व एवं पर्यवेक्षण में थाना मझोला पर गठित टीम द्वारा आज दिनांक 09-12-2024 को भोला सिंह की मिलक की ओर जाने वाले रास्ते पर बने MDA के खण्डरनुमा बिल्डिग के पास झाडियों से अभियुक्तगण 1-कुलदीप वर्मा पुत्र भगत सिंह निवासी मौ0 कानूनगोयान हाथी वाला मन्दिर थाना मुगलपुरा जिला मुरादाबाद 2-महताब पुत्र मोहम्मद अली निवासी ग्राम मूढा इम्मा थाना डिडौली जनपद अमरोहा को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से तीन कार, तीन मोबाईल फोन, एक डोंगल जियो कम्पनी, एक चैसिस फिल्म, एक गाडी चुराने का टूल बाक्स बरामद हुए । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मझोला पर मु0अ0सं0-1080/2024 धारा 317(2), 317(4), 317(5) BNS पंजीकृत किया गया है, और दो को जेल भेज दिया है 2 आरोपी फरार आरोपीयो का आपराधिक इतिहास भी बताया जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *