• Mon. Dec 23rd, 2024

Moradabad Prahari

News Paper

UP;नहीं सुधार पाए मुरादाबाद के खूनी चौराहे , आज भी कई जीरो पांईट‌ से गुजरते हैं वाहन

ByMoradabadprahari

Dec 2, 2024

ब्लैक स्पॉट सुधारने के नाम पर कोई कार्रवाई नहीं हुई

हनुमान मूर्ति तिरहे का भी नहीं किया गया सौंदर्यकरण

मुरादाबाद में यातायात महा का 30 नवंबर को शनिवार को समापन कर दिया गया लेकिन ब्लैक स्पॉट सुधारने के नाम पर कोई कार्रवाई नहीं हुई यहां तक की सड़कों पर बने गड्ढे भी पूरी तरह से नहीं सुधरे गए रामपुर दोहरा से मुंडापांडे हवाई पट्टी की ओर चलने पर जीरो पांईट‌ पर आज भी कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई जबकि सबसे जाददा हादसे यहीं पर होते हैं

इसी प्रकार दिल्ली लखनऊ हाईवे के जीरो पॉइंट पाकबड़ा पर हादसे रोकने के भी कोई प्रयास नहीं किए गए यह हाईवे बनाते समय कंपनी ने नियम अनुसार कार्य नहीं किया शहर में जाने वाले रास्ते पर किसी प्रकार का कोई रोड मेप तैयार नहीं किया गया इसके लिए लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को हल निकालना चाहिए था लेकिन इस मामले में अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है । मझोला चौराहा व कोहिनूर तिराहा भी हर समय जाम की चपेट में रहता है यहां पर अतिक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है प्रशासनिक अधिकारीयो का इस ओर कोई ध्यान नहीं है संभल फाटक पर बना फ्लावर भी लगातार जाम की जपेट में रहता है सुबह 10 से 12 के बीच तो इस फ्लाईओवर से निकलना बहुत कठिन काम है इसी तरह शाम को 5 से 7:00 बजे के बीच फ्लाईओवर से निकलना बहुत ही मुश्किल,

31 अक्टुबर 2023 को
दलपतपुर जीरो प्वाइंट पुलिस चौकी के पास शनिवार देर रात दिल्ली से आ रहे ट्रक ने आगे चल रहे कंटेनर में टक्कर मारी दी। इसके बाद कंटेनर बेकाबू होकर कार पर पलट गया। हादसे में कार सवार इमरान उसकी पत्नी गुलफ्शा घायल हो गई।
1 दिस्मबर 2024 को
पाकबड़ा में बृजघाट से लौट रहे ऑटो की ट्रक से टक्कर हो गई। इसमें दंपती समेत तीन लोगों की मौत और दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
मझोला थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर गली लाइनपार निवासी ऑटो चालक शीशपाल (50), उनकी पत्नी ओमवती (48), मीरपुर मंझोला निवासी बबलू उर्फ रामगोपाल (45), उनकी पत्नी लक्ष्मी (42), और दोस्त दिलीप कुमार (47) सभी लोग शनिवार रात गंगा स्नान के लिए बृजघाट गए थे।
10 फरवरी 2024 को
दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर बाइक सवार दंपती की ट्रक की टक्कर से घायल हो गए। कुछ ही देर में मौके पर ही तड़प कर पति की मौत हो गई। घायल पत्नी और उसके बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाइक सवार दंपती रामपुर की तरफ जाने के लिए मूंढापांडे जीरो पॉइंट के पास मार्ग क्रॉस कर निकल रहे थे, तभी दिल्ली की तरफ से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी।
इस हादसे में बाइक सवार अमित कश्यप पुत्र चंद्रपाल कश्यप (35) पत्नी और बच्चे समेत हाईवे पर ही गिर पड़ा और उसके पैरों से होकर ट्रक का टायर निकल गया। इसमें अमित और उसकी पत्नी पुष्पा के पैरों से होकर ट्रक का टायर गुजर गया। इससे पति-पत्नी के पैर कट गए हैं। अमित की तो मौत हो गई है लेकिन, उसकी पत्नी पुष्पा और एक साल के बच्चे का जिला अस्पताल में उपचार हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *