ब्लैक स्पॉट सुधारने के नाम पर कोई कार्रवाई नहीं हुई
हनुमान मूर्ति तिरहे का भी नहीं किया गया सौंदर्यकरण
मुरादाबाद में यातायात महा का 30 नवंबर को शनिवार को समापन कर दिया गया लेकिन ब्लैक स्पॉट सुधारने के नाम पर कोई कार्रवाई नहीं हुई यहां तक की सड़कों पर बने गड्ढे भी पूरी तरह से नहीं सुधरे गए रामपुर दोहरा से मुंडापांडे हवाई पट्टी की ओर चलने पर जीरो पांईट पर आज भी कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई जबकि सबसे जाददा हादसे यहीं पर होते हैं
इसी प्रकार दिल्ली लखनऊ हाईवे के जीरो पॉइंट पाकबड़ा पर हादसे रोकने के भी कोई प्रयास नहीं किए गए यह हाईवे बनाते समय कंपनी ने नियम अनुसार कार्य नहीं किया शहर में जाने वाले रास्ते पर किसी प्रकार का कोई रोड मेप तैयार नहीं किया गया इसके लिए लोक निर्माण विभाग और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को हल निकालना चाहिए था लेकिन इस मामले में अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है । मझोला चौराहा व कोहिनूर तिराहा भी हर समय जाम की चपेट में रहता है यहां पर अतिक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है प्रशासनिक अधिकारीयो का इस ओर कोई ध्यान नहीं है संभल फाटक पर बना फ्लावर भी लगातार जाम की जपेट में रहता है सुबह 10 से 12 के बीच तो इस फ्लाईओवर से निकलना बहुत कठिन काम है इसी तरह शाम को 5 से 7:00 बजे के बीच फ्लाईओवर से निकलना बहुत ही मुश्किल,
31 अक्टुबर 2023 को
दलपतपुर जीरो प्वाइंट पुलिस चौकी के पास शनिवार देर रात दिल्ली से आ रहे ट्रक ने आगे चल रहे कंटेनर में टक्कर मारी दी। इसके बाद कंटेनर बेकाबू होकर कार पर पलट गया। हादसे में कार सवार इमरान उसकी पत्नी गुलफ्शा घायल हो गई।
1 दिस्मबर 2024 को
पाकबड़ा में बृजघाट से लौट रहे ऑटो की ट्रक से टक्कर हो गई। इसमें दंपती समेत तीन लोगों की मौत और दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
मझोला थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर गली लाइनपार निवासी ऑटो चालक शीशपाल (50), उनकी पत्नी ओमवती (48), मीरपुर मंझोला निवासी बबलू उर्फ रामगोपाल (45), उनकी पत्नी लक्ष्मी (42), और दोस्त दिलीप कुमार (47) सभी लोग शनिवार रात गंगा स्नान के लिए बृजघाट गए थे।
10 फरवरी 2024 को
दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर बाइक सवार दंपती की ट्रक की टक्कर से घायल हो गए। कुछ ही देर में मौके पर ही तड़प कर पति की मौत हो गई। घायल पत्नी और उसके बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाइक सवार दंपती रामपुर की तरफ जाने के लिए मूंढापांडे जीरो पॉइंट के पास मार्ग क्रॉस कर निकल रहे थे, तभी दिल्ली की तरफ से आ रही ट्रक ने टक्कर मार दी।
इस हादसे में बाइक सवार अमित कश्यप पुत्र चंद्रपाल कश्यप (35) पत्नी और बच्चे समेत हाईवे पर ही गिर पड़ा और उसके पैरों से होकर ट्रक का टायर निकल गया। इसमें अमित और उसकी पत्नी पुष्पा के पैरों से होकर ट्रक का टायर गुजर गया। इससे पति-पत्नी के पैर कट गए हैं। अमित की तो मौत हो गई है लेकिन, उसकी पत्नी पुष्पा और एक साल के बच्चे का जिला अस्पताल में उपचार हो रहा है।