
मेरठ – दरोगा हु , वर्दी में हु मुह में मूत दूंगी …स्पेक्टर रत्ना राठी … , मेरठ में कपल से बदसलूकी की ..!दरसल अलीगढ के महुआ थाना पर तैनात दरोगा रचना राठी सरकारी कार्य बताकर मुजफ्फरनगर गई थी, लेकिन दोस्तों के साथ शॉपिंग करने मेरठ पहुंच गई और उसकी कार जाम में फ़स गई , जाम में फंसने के वजह से दरोगा जी इतने गुस्से में आगयी की दरोगा कार से निकली और दूसरी कार में बैठे कपल से वोली कार साइड में नहीं हटाई तो तेरे मुँह में मूत दूंगी! दिखता नहीं वर्दी में कोई दरोगा खड़ी है ! जिसका वीडियो वायरल होने के बाद मेरठ एसएसपी ने इसकी रिपोर्ट अलीगढ एसएसपी को भेजी जिस पर अलीगढ एसएसपी ने महिला दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है ..ऐसे अनुसासन हीन दरोगा को उसके काम से मुक्त कर देना चाहिए #meerut #meerutcity
