गंगाघाट
तेज रफ्तार का कहर ठेले वाले को मारी जोरदार टक्कर,बतासे का ठेला लगाने वाले युवक का एक हाथ टूट गया और सर पर गंभीर चोटे आई,बाइक सवार युवक फरार
हुडदंग और बाइक रेस लगा रहे युवकों ने मारी एक युवक को टक्कर,युवक को आई गंभीर चोटें,क्षेत्रीय लोगों की मदद से घायल को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया,युवक के सर में करीब 15 टांके लगे
👉सारा मामला गंगाघाट कोतवाली अंतर्गत बिंदानगर चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है।जहां गांधी नगर क्षेत्र के एक मकान में किराए पर रहने वाले अजय पुत्र मुन्नू कश्यप जो कि बतासे का ठेला लगा कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है।रोज मर्रा की भांति आज शाम को भी अजय अपना ठेला लेकर फेरी करने जा रहा था युवक अपना ठेला लेकर गांधी नगर स्थित दुर्गा कंट्रोल पहुंचा ही था कि तभी तेज रफ्तार बाइक सवार युवकों ने अजय कश्यप को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे अजय का एक हाथ टूट गया और सर पर गंभीर चोटे आई
👉घायल अवस्था में युवक को तड़पता देख क्षेत्रीय लोगों ने निजी अस्पताल में घायल युवक को भर्ती कराया जहां युवक के सर में कई टांके लगे युवक के परिवार में पत्नी और छोटे बच्चे है।