मुरादाबाद
आज हमारी महिला संस्था यंग एनर्जेटिक पॉजिटिव पीपल द्वारा एकादशी / द्वादशी पर एक विशाल भंडारा वितरण आयोजित किया गया। ग्रुप की धार्मिक महिला प्रकोष्ठ की भावना गुप्ता ने सारी व्यवस्था सुबह से संभाल ली । बारादरी मंदिर ढाल पर आज द्वादशी पर भंडारा वितरण का उलेख सभी
विधानों में लिखा है जिसका अपना महत्व है । विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद भोग लगा कर वितरण सेवा शुरू की । रहगीरो भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया एवम धर्म लाभ कमाया।सभी महिला सदस्यो का उत्साह बहुत जोरो पर था ।भंडारे के दौरान भावना गुप्ता , पारुल शर्मा , कविता शर्मा, नेहा मेहरोत्रा, वाशी भटनागर , वीनू आहूजा , मिली सिक्का, संजना भटनागर,अयोजन प्रबंधन में राजीब अग्रवाल मल्लू जी का योगदान रहा सेवा वितरण में सभी मौजुद रहे