अधिशासी अभियंता के द्वारा लगाए गए करोड़ों की रिश्वतखोरी के आरोप
41 करोड़ के टेंडर में 6% रिश्वत लेने का आरोप
सोशल मीडिया में वायरल लेटर
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रमुख सचिव ऊर्जा को दिए जांच के आदेश
तत्कालीन अवर अभियंता दिनेश कुमार पर भी लगे हैं रिश्वत के गंभीर आरोप
लखनऊ
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड विक्टोरिया पार्क मेरठ से
अधिशासी अभियंता के द्वारा प्रबंध निदेशक पर गंभीर आरोप लगाए हैं आरोपों में कहा गया है कि
वेद प्रकाश कौशल द्वारा प्रमोशन
दिया गया था और बदले में चार इंच मोटा मैट पूरे घर बिछाया गया था वैसे भी महोदया के ऊपर अधीक्षण अभियन्ताओ के द्वारा महत्वपूर्ण अधीशासी अभियन्ताओ के पदो का अतिरिक्त कार्यभार देने का भी आरोप लग चुके है।
लखनऊ, उo प्रo पावर कारपोरेशन में उच्च पदो से नीचे की तरफ चलने वाले भ्रष्टाचार की यह कहानी है कि किस तरीके से अध्यक्ष पावर कारपोरेशन से ले कर प्रबंध निदेशक व निदेशक तक को कैसे एक अवर अभियंता ने रिश्वत के जोर पर नचाया है, कैसे एक मछली को संरक्षण देने के चक्कर में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष आशीष गोयल, प्रबंध निदेशक पश्चिमांचल-ईशा दुहन व निदेशक कार्मिक प्रशासन-एस के पुरवार सभी सम्मिलित हैं ,
और रिश्वत की धन राशि ढाई करोड कैसे बँटी गई यह हम नहीं कह रहे विभागीय अधिशासी अभियंता ने अपने पत्र के द्वारा मुख्यमंत्री को लिखित पत्र देकर और स्वयं मिल कर बताया। एक व्यक्ति को किसी तरह से समय पूर्व अधीक्षण अभियंता बनाया और फिर पश्चिमाचल विद्युत वितरण निगम मेरठ शहर के विक्टोरिया पार्क के अपने कार्यालय में बैठी अवैध रूप से नियुक्त प्रबंध निदेशक ईशा दुहन जो कि 2014 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी है और इन्होने इतने कम कार्यकाल में ही भ्रष्टाचार की दुनिया में अपना नाम कमा लिया है कि उनके भ्रष्टाचार की चर्चा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के सामने भी हो रही है।
संपादकः ‘समय का उपभोक्ता राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र लखनऊ ने प्रबंध निदेशिका महोदया के बारे में भ्रष्टाचार के साक्ष्य सहित अपने अखबार में खबर प्रकाशित की थी जिसमें कि महोदया द्वारा महा भ्रष्टाचारी वेद प्रकाश कौशल जिसका चयन अधीक्षण अभियंता पद पर ही गलत रूप से हुआ है, को उपकृत करने के प्रमाण चेयरमैन पावर कार्पोरेशन द्वारा 2010 बैच आईडी वाले 5 अधिशासी अभियंताओ को अधीक्षण अभियंता पद पर प्रमोशन आदेश को निरस्त कर दिया गया परंतु इन्ही अध्यक्ष पावर कार्पोरेशन द्वारा 2014 बैच के वेद प्रकाश कौशल सहित तीन सिविल (जनपद) के अधिशासी अभियंताओ को अधीक्षण अभियंता को करोड़ों की रिश्वत के बल पर पाए पदोन्नति को क्यों नहीं निरस्त की गई? यह सवाल कार्पोरेशन के गलियारों में चल रहा है और जिसका जवाब जिम्मेदारों के पास नही है। जबकि इन तीनो सिविल के अधिशासी अभियंताओ को पूर्व मे प्रमोशन मे शिथिलता का लाभ मिल चुका है और 2017 मे मात्र 5 वर्ष मे ये सहायक अभियंता से अधिशासी बन गए थे। फिर कुल सेवा अवधि 11 वर्ष में ही इन्हे दुबारा कैसे प्रमोशन मिल गया ? इस सवाल के घेरे के केंद्र में आशीष गोयल, अध्यक्ष पावर कॉरपोरेशन है? वैसे वेद प्रकाश कौशल के विरुद्ध भी करोड़ो के घोटाले मे विभागीय जाँच लंबित होने, विजलेन्स की गोपनीय जांच मे दोषी पाए जाने और स्टेट विजिलेंस की खुली जाँच चलने के बावजूद पदोन्नति पाने से यह साबित हो गया कि पावर कार्पोरेशन में चांदी के जूते के बल पर किसी भी नियमावली की धज्जियां उड़ाई जा सकती है। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड में इसके पहले ऐसा कोई उदाहरण नही है कि कोई सहायक अभियंता अपनी कुल सेवा के 11 वर्ष मे ही दो प्रमोशन प्राप्त कर अधीक्षण अभियंता बनने के बाद पश्चिमांचाल पहुँच जाए , इस मामले ने भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड ही तोड़ दिये। जनाब को वहाँ पर जाँच समिति का संयोजक भी बना दिया गया यानि एक भ्रष्टाचारी अब दूसरो के भ्रष्टाचार की जाँच करेगा। जबकि 2021 मे इनको भ्रष्टाचार के एक प्रकरण में पंकज कुमार, एमडी द्वारा वृहद दंड दिया जा चुका है। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन का जब से गठन हुआ है तब से आज तक पूरे विभाग में चाहे वह ट्रांसमिशन हो उत्पादन निगम या वितरण निगम हो 110 टेंडर एक ही दिन में प्रकाशित करने का अभूतपूर्व रिकॉर्ड वेद प्रकाश कौशल द्वारा बनाया गया पूर्व में भी प्रयागराज में करोड़ों के टेंडर खोल कर सुपरसोनिक रफ्तार से मात्र 40 मिनट मे प्रयागराज से लखनऊ पहुंचने का कारनामा कर चुके है उक्त टेंडर में भी घोटाले का आरोप इन पर लग था।
सवाल यह है कि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम में सिविल के 41 करोड़ रुपए के महत्वपूर्ण काम कैसे बाकी रह गया ? जिसको कि चुनाव के दौरान करने के लिए महोदया ने अनुमति दी। अपने भ्रष्टाचार को असली जामा पहनाने मे बाधक बन रहे मुख्य अभियंता (सिविल) और अधिशासी अभियंता (सिविल) मेरठ को साजिश करके रास्ते से हटाया गया। जिसमे पहले मुख्य अभियंता को निलंबित करा दिया और फिर अधिशासी अभियंता (सिविल) को मुख्य अभियंता (विद्युत) मुरादाबाद से संबंद्ध करा दिया गया। इनके ट्रांसफर आदेश मे निगम हित मे ट्रांसफर दिखाया गया है। अब एक
अधिशासी अभियंता (सिविल) को इलेक्ट्रिकल के मुख्य अभियंता से संबद्ध करके कौन सा निगम का हित हो रहा है? इसका जवाब तो प्रबंध निदेशिका महोदया को देना ही पड़ेगा। वेद प्रकाश कौशल द्वारा मेरठ मे अपनी टीम के अधिशासी अभियंता को लाकर बैठाया गया। इस समय पूरे पश्चिमांचल विद्युत निगम में केवल एक अधिशासी अभियंता (सिविल) और एक अधीक्षण अभियंता (सिविल) तैनात है। यानी कि मैदान साफ है लूटने के लिए इस ट्रांसफर के खेल को उन्ही सम्बंध अधिशासी अभियंता (सिविल) ने मुख्यमंत्री से लिखित रूप से शिकायत की है कि वेद प्रकाश कौशल ने विभाग के ठेकेदारों से मिलकर 41 करोड़ के
टेंडर मे 6% कमीशन लगभग ढाई करोड़ वसूल करके निदेशक कार्मिक प्रशासन के माध्यम से प्रबंध निदेशक महोदया को एक करोड रुपए जैसी बड़ी रकम दिया गया और उनका ट्रांसफर कराने के अतिरिक्त 10 लाख अतिरिक्त दिया गये है। इस पत्र को जनता दर्शन मे दिया गया, उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या ने अपने पत्र संख्या-UP04-0815 दिनाँक 05 सितंबर 2024 द्वारा प्रमुख सचिव (ऊर्जा) को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया है। अब देखना है कि वेद प्रकाश कौशल के प्रमोशन के प्रकरण पर कान मे तेल डालकर बैठने वाले चेयरमैन अपने उप मुख्यमंत्री के आदेश का पालन कितनी ईमानदारी से करते हैं। इधर मुरादाबाद में भी रिश्वत के बदले ट्रांसफर व प्रमोशन पाने का काम अंडरग्राउंड तरीके से हो रहा है यहां आपको बता दें कि तत्कालीन अवर अभियंता दिनेश कुमार द्वारा लगातार उपभोक्ताओं को धोखा देकर उनसे अवैध वसूली की गई है जिसकी जांच प्रबंध निदेशक कार्यालय मेरठ द्वारा की गई उसके बाद दिल्ली रोड स्थित एक निर्यातक के काम में अवैध वसूली के चक्कर में दिनेश कुमार निलंबित कर दिए गए और अब फिर उन्हें बड़े पद पर बैठने की तैयारी की जा रही है ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन किस आधार पर पब्लिक डीलिंग का कार्य देता है यह बात समझ से परे है