• Sun. May 18th, 2025 12:28:39 PM

Moradabad Prahari

News Paper

यंग एनर्जेटिक पॉजिटिव पीपल महिला ग्रुप की सदस्याएं ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 24 मिसाइल अटैक आतंकी ठिकानों को नेस्तानाबूद कर दिया इस पर नारी शक्ति के बदला का जश्न मनाया

ByMoradabadprahari

May 7, 2025


मुरादाबाद
यप परिवार यंग एनर्जेटिक पॉजिटिव पीपल महिला ग्रुप की सदस्याएं एकत्रित हुई ऑपरेशन सिंदूर 24 मिसाइल अटैक आतंकी ठिकाने पर जोकि पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंतर घुसकर सफलतापूर्वक आतंकियों के ठिकानों को निस्तानेबूद कर दिया इस नारी शक्ति के बदला लेना का खूब जश्न मनाया । आज हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस ब्रीफिंग में नारी शक्ति को आगे लाकर करनाल सोफिया कुरैशीके एवं विंग कमांडर व्योमाइका सिंह से ब्रीफ करने से हम महिलाओं में एक अलग ऊर्जा अगयी सुनकर सब गदगद हो उठी 26 मांगों के सिंदूर का बदला ले लिया गया । इस दौरान नेहा मेहरोत्रा, शालिनी गुप्ता , संजना भटनागर, अनुभा रस्तोगी , प्रियंका अवस्थी प्रीति शर्मा शालू मल्होत्रा काव्य वर्मा रजनी मित्तल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *