खबर बॉलीवुड से
तापसी पन्नू ने अपनी नई फिल्म का ऐलान सोशल मीडिया के जरिए किया है, तापसी की नई फिल्म का नाम ‘गांधारी’ है. एक्ट्रेस ने जो झलक दिखाई है उसमें फिल्म का नाम भी दिखाई दे रहा है. एक्ट्रेस इसमें कह रही हैं कि, ‘कहते हैं मां की दुआ हमेशा साथ चलती है, लेकिन जब उसकी बच्ची पर आती है तो काली भी वही बनती है.’ एक्ट्रेस के किरदार का नाम ‘काली’ है और वे काली बनकर दुष्टों का संहार करती हुई दिखाई देंगी.