
नोएडा, उत्तर प्रदेश
एक हाईप्रोफाइल दंपती ने अश्लीलता की हदें पार करते हुए करोड़ों का काला खेल रचा डाला ,शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नोएडा स्थित दंपती के आलीशान घर और स्टूडियो पर छापेमारी कार्वाही कर इनका पर्दाफाश किया है । जिस घर में पोर्न वीडियो की शूटिंग की जा रही थी, ये किशोर और नीलू श्रीवास्तव नाम के दंपत्ति का है दंपती अपने ही घर में वेबकैम स्टूडियो चलाकर विदेशी कंपनियों को एडल्ट वीडियो बेचता था।
यह दंपती साइप्रस की कंपनी टेक्नियस लिमिटेड के लिए काम कर रहा था, जो कि एडल्ट वेबसाइट्स से जुड़ी हुई है। दंपती ने अपने भारतीय बैंक खातों में विदेशी कंपनियों से करोड़ों रुपये मंगवाए और इस रकम को ‘Advertisement’ और ‘Market Research’ के नाम पर सफेद दिखाने की कोशिश की
ईडी को पता चला है कि आरोपी निदेशक पति-पत्नी एडल्ट वीडियो शूट करवाने के बाद उसे साइप्रस की टेक्नियस लिमिटेड को बेच देते थे। कंपनी को वीडियो बेचने के बदले होने वाली आय का 25% वीडियो शूट करने वाली मॉडल्स को दे दिया जाता था, जबकि, 75 फीसदी हिस्सा ये दंपत्ति अपने पास रखते थे इसी गोरखधंधे से ये अब तक करोड़ो की कमाई की जा चुकी है । कपल ने अपनी कंपनी का साइप्रस की कंपनी ‘टेक्नियस लिमिटेड’ के साथ समझौता भी कर रखा था। टेक्नियस लिमिटेड ‘एक्सहैम्सटर’ और ‘स्ट्रिपचैट’ नाम से पोर्न वेबसाइट का संचालन करती है।
अभी पुलिस इस मामले की छानबीन में लगी हुई है
एनसीआर में कई लोग निशाने पर इस मामले के खुलासे के बाद पुलिस के निशाने पर एनसीआर के कई लोग आ गए हैं।