जौनपुर के शाहगंज रेलवे स्टेशन पर चौंकाने वाली वारदात सामने आई है रेलवे स्टेशन पर परिजनों संग सोती बच्ची चोरी हो गई पकड़े जाने पर बच्ची को तालाब में फेंका दिया दम घुटने से मासूम की मौत हो गई
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है शाहगंज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर अपने परिजनों के साथ गहरी नींद में सो रही एक साल की बच्ची को एक युवक ने चोरी कर ले गया, जैसे ही बच्ची की मां की नींद खुली और उसने बच्ची को उठाए चोर को देखा कर चीख-पुकार मचा दी प्लेटफार्म पर मौजूद यात्री,और जीआरपी और आरपीएफ तुरंत हरकत में आ गए और आरोपी का पीछा करने लगे।

पकड़े जाने के डर से तालाब में फेंकी बच्ची,
मासूम को लेकर आरोपी रेलवे स्टेशन के बगल स्थित पानी से भरे तालाब की ओर भागा, जब लोगों ने उसे घेरा तो उसने बच्ची को पानी में फेंक दिया और खुद जलकुंभी के बीच छिप गया। लोगों ने जब बच्ची को तालाब से बाहर निकाला और अस्पताल ले जाया गया, तब डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आरोपी की पहचान सुग्रीव नामक युवक के रूप में हुई है, जो पंजाब के बठिंडा से मुरादाबाद होकर शाहगंज पहुंचा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
इस घटना के बाद सवाल उठ रहे हैं कि अगर स्टेशन पर पर्याप्त सीसीटीवी निगरानी और सुरक्षाकर्मी तैनात होते तो शायद बच्ची की जान बचाई जा सकती थी। यात्रियों और मासूम बच्चों की सुरक्षा के लिए रेलवे को और अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है