हरियाणा
हरियाणा ,के नूंह के पिनगवां थाना क्षेत्र के गांव में विवाहिता ने ससुराल वालों पर अधिक दहेज ना लाने पर मारपीट करने व देवर पर दुष्कर्म करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी शादी करीब चार साल पहले अरबाज के साथ हुई थी। जिसमें उनके पिता ने अपनी हैसियत से बढ़ कर दान दहेज दिया था , लेकिन ससुराल पक्ष के लोग दहेज से खुश नही थे और एक लाख रूपये की मांग करते थे। जब उनका विरोध किया तो सास-ससुर व पति ने उनके साथ मारपीट की।पीड़िता ने बताया कि एक दिन कमरे में सो रही थी तभी देवर सहबाज आया और दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा। जब मैंने इस बारे में अपने पति को बताया तो उसने मेरे साथ मारपीट की। जांच अधिकारी अंजू ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद ससुराल पक्ष के लोगों पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।
