• Sun. May 4th, 2025 11:12:26 AM

Moradabad Prahari

News Paper

सौ बेड वाले मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग हॉस्पिटल में गई एक और महिला की जान

ByMoradabadprahari

Mar 31, 2025

बेड पर तड़पती रही प्रसूता, मोबाइल में लगी रही स्टाफ नर्स ,महिला की मौत पर परिजनों का हंगामा

सोनभद्र

एमसीएच विंग में पंद्रह दिनों में जच्चा-बच्चा की मौत की यह तीसरी घटना है गर्भवतियों और बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार से मेडिकल कालेज परिसर में एमसीएच विंग स्थापित किया गया है।

बताया जाता है कि डॉक्टर की लापरवाही से इस घटना ने एक नवजात को मां से जुदा कर दिया ,परिजनों का आरोप है कि महिला की मौत के बाद डॉक्टर शव को रेफर कर रहे थे अस्पताल संचालक पर परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि डॉक्टर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे थे महिला की मौत हो चुकी थी और उसके बाद में रेफर करने का ढोंग रचा रहे थे

उधर प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल योगी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे लेकिन दूसरी तरफ ही 100 बेड के अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही देखने को मिली वहां एक महिला की मौत हो जाती है जबकि बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ बताया जा रहा है महिला की मौत के बाद परिवार वालों ने हंगामा खड़ा कर दिया महिला की मौत के जिम्मेदार डॉक्टर एवं नर्स पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने अस्पताल संचालक व अन्य कर्मचारियों पर लापरवाही के चलते कार्रवाई की मांग की है, इसी मौके पर सीएमओ और डिप्टी सीएमओ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच के उपरांत कार्रवाई की बात कही बताया जाता है इससे पहले भी उक्त अस्पताल में लापरवाही के चलते कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं घटनाओं को चलते अस्पताल अच्छा खासा चर्चाओं में रहता है बताया जाता है कि सरकार का दावा है कि अस्पताल में सारे सुख सुविधाएं मौजूद हैं यह अस्पताल काफी हाईटेक बताया जाता है लेकिन लगातार घटनाओं ने अस्पताल की पोल खोल दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *