• Thu. May 22nd, 2025 6:01:35 PM

Moradabad Prahari

News Paper

इश्क के आगे ममता कुछ भी नहीं, तीन बच्चे छोड़कर चाची भतीजे सांग फुर्र,

ByMoradabadprahari

Apr 23, 2025

प्रेम से हारी ममता भतीजे संग परवान चढ़ा इश्क, 3 बच्चियों को छोड़कर चाची भागी छतरपुर,

कहते हैं इश्क अंधा होता है इश्क के खुमार में लोग कुछ भी कर गुजरते हैं ऐसा ही एक मामला सामने आया है छतरपुर से जहां एक महिला अपने 3 बच्चों को छोड़कर अपने रिश्ते के भतीजे के साथ भाग गई परेशान पति बच्चों को लेकर पुलिस को आपबीती सुनाने पहुंचा तो पुलिस भी हैरान रह गई पति ने बताया कि पत्नी का पिछले 6 महीने से भतीजे के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था वह घर से नगदी और जेवरात लेकर भागी है। बताया जाता है कि महिला के पास

3 बेटियां हैं चाची अपने भतीजे के इश्क में इस कदर अंधी हो गई कि उसको रिश्ते तो दूर अपनी मासूम बच्चियों का भी ख्याल नहीं आया और अपने भतीजे के साथ भाग गई जानकारी मिलते ही पिता ने बच्चियों के साथ थाने पहुंचकर बीवी व भतीजे के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रार्थना पत्र दिया है,

मामला छतरपुर जिले के नौगांव थाना इलाके का है। जहां रहने वाला एक शख्स अपनी 3 मासूम बच्चियों को लेकर थाने पहुंचा जहां उसने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि, मेरी पत्नी मेरे भतीजे के साथ शुक्रवार की सुबह 5 बजे के लगभग घर से 60 हजार रुपए और दो लाख के जेवरात लेकर भाग गई जब मेरी नींद खुली तो देखा मेरी पत्नी घर में नहीं थी सभी जगह तलाश किया गया, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चला युवक ने बताया,जब घर में देखा तो रुपए और गहने गायब थे और भतीजा भी नहीं था, जिस पर मुझे काफी दिनों से शक था लेकिन यह नहीं पता था की रिश्ते इस तरह कलंकित होगें ,पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला और उसके आशिक की तलाश शुरू कर दी है। जब नौगांव , पुलिस अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया, युवक 3 बच्चियों को लेकर थाने आया था शिकायत दर्ज कर ली गई है अब महिला और उसके आशिक की तलाश की जा रही है हम उन्हें जल्द पकड़ लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *