
उन्नाव,
दहेज के लोभियो ने सादी के 23 दिन बाद दे दिया लड़की को तीन तलाक़दहेज की मांग करने वालों पर चला पुलिस ने चलाया अपना चाबुक आरोपी दूल्हा सहित 13 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा l सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के सफीपुर में दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर पति ने तीन बार तलाक बोल कर दे दिया तलाक l पीड़िता के मुताबिक, 13 नवंबर को इस घटना से 23 दिन पहले ही उसका निकाह हुआ था। पुलिस ने पति सहित 13 लोगो पर नामजद और एक अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। सफीपुर कोतवाली के मोहल्ला कजियाना निवासी आरिफ की पुत्री सोएबा (21) ने पुलिस को तहरीर में बताया कि 21 अक्तूबर 2024 को उसका निकाह मोहल्लें के ही शिवारुद्दीन से हुआ था। दहेज में पिता ने सोने-चांदी के जेवर और बाइक दी थी। लेकिन पति व ससुरालियों ने कार की मांग की। आरोप है कि मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित करने लगे। 13 नवंबर 2024 को पति शिवारुद्दीन ने मारपीट की और तीन बार तलाक बोलकर उससे रिश्ता तोड़ लिया। लड़की के पिता को जब जानकारी हुई तो उसने अपने दामाद से बात करने का प्रयास किया। आरोप है कि ससुरालियों ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी एसएन त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति शिवारुद्दीन सिद्दकी पुत्र शरीफुद्दीन शरीफुद्दीन पुत्र मख़दूम सहित 13 लोग नामजद और एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है l