• Sun. Jun 29th, 2025 7:51:57 AM

Moradabad Prahari

News Paper

मुरादाबाद में झोलाछाप डॉक्टर ने ले ली एक और जान

ByMoradabadprahari

Feb 11, 2025

मुरादाबाद उत्तर प्रदेश
, अल्शिफा नर्सिंग होम की संचालिका डॉ. रेहाना के खिलाफ एफआईआर दर्ज, कराई है पुलिस को डॉक्टर की तलाश
कुंदरकी में स्थित अल्शिफा नर्सिंग होम में हुई जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में कुंदरकी चिकित्सा प्रभारी की तहरीर पर अस्पताल संचालिका डॉ. रेहाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
मुरादाबाद,
कुंदरकी नगर के बरेलवाली में स्थित नर्सिंग होम में जच्चा-बच्चा की मौत गई थी
नगर में स्थित अल्शिफा नर्सिंग होम हुई जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में कुंदरकी चिकित्सा प्रभारी की तहरीर पर अस्पताल संचालक डॉ. रेहाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुंदरकी नगर के में स्थित नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत का मामला सामने आया जच्चा-बच्चा की मौत के बाद परिवार के लोगों ने जमकर हंगामा किया।

इस मामले में महिला के पति राहुल ने पुलिस को दिये शिकायती पत्र में बताया था कि उसकी पत्नी की आठ फरवरी को अचानक तबीयत खराब हो गई। राहुल अपनी पत्नी को लेकर नगर के अल्शिफा नर्सिंग में ले गया था,जहां पर डॉक्टर रेहाना के यहां भर्ती करवा दिया,जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। इस दौरान डॉक्टर ने उसका कुछ समय बाद प्रसव करवा दिया। थोड़ी देर बाद नवजात की मौत हो गई और महिला को भी रक्त स्राव होता रहा

जब राहुल ने इसकी शिकायत की और तबियत बिड़गने पर मुरादाबाद ले जाने की बात कही तो डॉक्टर ने मनाकर घर ले जाने को कह दिया। राहुल अपनी पत्नी को लेकर घर चला गया। सोमवार की सुबह महिला की मौत हो गई। कुंदरकी चिकित्सा प्रभारी शौरभ बतरिया की शिकायत पर अल्शिफा नर्सिंग होम की संचालक रेहाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस उसे जेल भेजने के लिए तलाश रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *