• Fri. Jan 10th, 2025

Moradabad Prahari

News Paper

up: झोलाछाप अब्दुल्ला पठान के साथ क्यो जुड़ा डॉक्टर अभिषेक मित्तल का नाम ? क्यो लग रहे गर्भपात करने के गंभीर आरोप ? इंसाफ के लिए क्यो दर-दर भटक रही पीड़ित महिला ; पूरे मामले मे क्या है कुंदरकी पुलिस की भूमिका ?

ByMoradabadprahari

Jan 9, 2025

मुरादाबाद

अब्दुल्ला पठान के दवा खाने पर 16 अक्टूवर 2023 व वर्ष 2024 मे भी की गई थी बडी कार्यवाही

झोलाछाप अब्दुल्ला पठान ने अपने मोहब्बत के जाल में फसाया ,बनाई न्यूड वीडियो, ,अब्दुल्ला पठान के भाई अब्दुल मलिक व उसके अज्ञात दोस्तों ने उसके साथ किया बलात्कार महिला का आरोप दबंगई के चलते नहीं मिल रहा इंसाफ

आज 9 जनवरी 2025 को समय 11 बजे से अपना दल (K) के पदाधिकारी पीड़िता के साथ जिलाधिकारी/एसएसपी कार्यालय मुरादाबाद पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठकर थाना कुंदरकी में दर्ज मु.अ. स.0177/2024,धारा 376D,313,506 आईपीसी की अग्रिम विवेचना कराने व सभी अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की !
झोलाछाप अब्दुल्ला पठान (जो कुंदरकी स्थित अपने अवैध दवाखाने में सेक्स बर्धक,मोटा-पतला व बच्चा पैदा करने,रसौली,किडनी,दिल,गुर्दा,फेफड़े आदि सभी प्रकार का इलाज कर लोगो को ठगता है,यानि कि साइंस/विज्ञान फैल कर दिया है) ने अपने दवाखाने में एक युवती को नौकरी पर रख कर रेप किया उसकी न्यूड वीडियो बनाकर ढाई-तीन साल तक बंधक बना कर रेप करता रहा,उसके सगे भाई अब्दुल मलिक व अब्दुल मलिक के दोस्त ने भी रेप किया और गर्भवती होने पर अब्दुल्ला पठान ने अपने परिचित डॉक्टर अभिषेक मित्तल द्वारा थाना गलशहीद अंतर्गत गांधी नगर में स्थित भगवती हॉस्पिटल में बड़े आपरेशन से 7 माह का गर्भपात करा दिया (अब ये हॉस्पिटल थाना मुंडापांडे अंतर्गत पराग फैक्ट्री के सामने दलपतपुर में है तथा गांधी नगर से पूर्व भगवती हॉस्पिटल थाना सिविल लाइन अंतर्गत आशियाना कालोनी में था जहां इस पर थाना सिविल लाइन में मु.अ.स.012/2016,धारा 420,15(1),15(2), मु.अ.स.0231/2017,धारा 420,15(1),15(2) दर्ज हुऐ थे !
आरोपी ने पुलिस से साठ गांठ कर उक्त केस में एफआर लगवा ली है,अपना दल (K) के पदाधिकारियों ने पीड़िता को न्याय दिलाने हेतु एसएसपी,जिलाधिकारी कमिश्नर,डीआईजी कार्यालय मुरादाबाद,एडीजी जोन बरेली कार्यालय पर धरना/प्रदर्शन कर ज्ञापन दिए कार्यवाही न होने पर 8/11/2024 को जिलाधिकारी/एसएसपी कार्यालय मुरादाबाद पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे तब एसपी देहात महोदय ने कार्यवाही का आश्वासन देकर धरना स्थगित करा दिया मगर कार्यवाही नहीं की,दोबारा 2 दिसंबर को जिलाधिकारी/एसएसपी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन भूंख हड़ताल पर बैठे तब 3 दिसंबर को कप्तान साहब ने कार्यवाही का आश्वासन देकर भूख हड़ताल समाप्त करा दी मगर आज तक कार्यवाही नहीं की जबकि आरोपी व उसके रिश्तेदार पीड़िता के ऊपर जानलेवा हमले कर/करा रहे हैं और जान से मारने की कोशिश कर/करा रहे हैं/धमकी दे रहे हैं !
भूख हड़ताल पर बैठने वालों में पीड़िता व डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा रहे तथा समर्थन में जिला अध्यक्षा अंकित ठाकुर,महिला जिला अध्यक्षा ठाकुर मंजू राठौर,बाबू खान,नेमवती देवी,राजबाला कश्यप,इंद्रवती तुरैहा,मीना ठाकुर, अजय सैनी,बी.एल.गुप्ता, गजेंद्र प्रसाद शर्मा आदि मौजूद रहे !

पुर्व मे प्रकाशित
http://moradabadprahari.com/wp-admin/post.php?post=682&action=edit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *