गोरखपुर
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के खजनी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां सीतापुर के युवक की शादी गोरखपुर की एक लड़की से तय हुई थी। युवक के अनुसार, एक व्यक्ति ने उसे शादी के लिए दबाव डाला और ₹30,000 की मांग की, उसे पैसे दे भी दिये गये , 3 जनवरी को युवक बारात लेकर शिव मंदिर पहुंचा, युवक ने शादी के सभी पारंपरिक सामान जैसे ज्वेलरी और सुहाग का जोड़ा लड़की पक्ष को सौंप दिया, लेकिन जयमाल से पहले दुल्हन टॉयलेट जाने का बहाना बना कर फरार हो गई।
दुल्हन के गायब होने के बाद युवक और उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन वह कहीं नहीं मिली। युवक ने लड़की पक्ष से शिकायत की, लेकिन उन्हें भी कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद युवक ने पुलिस को सूचित किया और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और दुल्हन की तलाश जारी है। एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।