• Fri. Jan 10th, 2025

Moradabad Prahari

News Paper

एनएचएम यूपी की मिशन निदेशक डा. पिंकी जोवल का निर्देश आयुष्मान आरोग्य मंदिर बंद मिला तो होगी कार्यवाही

ByMoradabadprahari

Jan 4, 2025



सीएचओ और एएनएम को एक साथ न तो प्रशिक्षण पर भेजा जाएगा और न ही छुट्टी दी जाएगी

लखनऊ
निदेशक डा. पिंकी जोवल का यह निर्देश ,आयुष्मान आरोग्य मंदिर बंद मिला तो संबंधित प्रभारी चिकित्साधिकारी, कम्यूनिटी हेल्थ ऑफीसर (सीएचओ) और एएनएम पर कार्यवाही होगी। जिन आरोग्य मंदिरों पर सीएचओ प्रशिक्षण या किसी कारणवश अनुपस्थित हों, वहां एएनएम द्वारा जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन किया जाएगा

यह निर्देश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) यूपी की मिशन निदेशक डा. पिंकी जोवल ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को दिए हैं। लोगों को घर के नजदीक स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य उपकेंद्रों को , नवीनीकरण कर आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में तब्दील किया गया है।

यहांजांचों, टेलीमेडिसिन सुविधा के साथ दवाऐ भी उपलभद की गई है। मगर बीते दिनों में अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान तमाम आयुष्मान आरोग्य मंदिर बंद मिलेहै कहीं सीएचओ के छुट्टी पर होने तो कहीं उसके प्रशिक्षण या प्रशासनिक कार्य से बाहर होने का कारण बताया गया इसी समस्या को ध्यान में रखकर आरोग्य मंदिरों को हर हाल में संचालित करने के आदेश जारी किए गए हैं।

मिशन निदेशक ने सभी सीएमओ को निर्देश दिए हैं कि सीएचओ की किसी भी कारण से अनुपस्थिति में वहां तैनात या संबद्ध एएनएम द्वारा हर हाल में केंद्र पर मौजूद रहकर स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन करना होगा। जिन केंद्रों पर सीएचओ की तैनाती ही नहीं है, वहां भी एएनएम को ही केंद्र संचालन की जिम्मेदारी दी जाए।

यदि बिना कारण आरोग्य मंदिर बंद मिला तो सीएमओ संबंधित के खिलाफ कार्यवाही करेंगे और इसकी सूचना मिशन निदेशक को भी देनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *