• Fri. Jan 10th, 2025

Moradabad Prahari

News Paper

स्मार्ट सिटी के नाम पर हो रहा व्यापारियों का उत्पीड़न , सीजन के समय बाजार है खाली ,

ByMoradabadprahari

Jan 4, 2025

व्यापारी सुरक्षा फॉर्म संस्थान रजिस्टर्ड के कार्यकारिणी के सदस्य जीएमडी रोड में होने वाली स्मार्ट सिटी के अंतर्गत नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा होने वाली तोड़फोड़ के संबंध में मंडल आयुक्त से मिले ,अध्यक्ष विजय प्रधान ने जीएमडी रोड ताड़ीखाना रोड पर व्यापारियों की समस्याओं को मंडल आयुक्त से मिलकर समाधान करने की गुजारिश करी मंडल आयुक्त ने आश्वासन दिया कि किसी भी व्यापारी की अनावश्यक रूप से कोई भी दुकान या प्रतिष्ठान को नुकसान नहीं पहुंचने दिया जाएगा मंडला आयुक्त महोदय आश्वासन से व्यापारियों में थोड़ा संतोष दिखाई दिया बताया जाता है कि व्यापारी नगर निगम के धीमे विकास कार्य से काफी परेशान हैं एक तो बाजारों की दुर्दशा और दूसरे तरफ ऑनलाइन खरीदारी करने का ट्रेड बढ़ रहा है व्यापारी गण अपने व्यापार को लेकर बहुत चिंतित हैं,

मंडल आयुक्त कार्यालय पर मिलने वालों में नितिन राज ,हरीश भसीन ,राजकुमार आहुजा ,अजय नारंग ,अजय कक्कड़ सुनील कुमार गुलाटी नीरज आदि व्यापारी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *