टिल्लन को पुलिस ने किया गिरफ्तार संभल हिंसा में एसपी के के बिश्नोई पर गोली चलाने का था आरोपी
आरोपी का नाम शाजेब उर्फ शहबाज उर्फ टिल्लन है. संभल हिंसा के बाद भागकर वह दिल्ली में छिपकर रह रहा था. पुलिस ने गुरुवार को सूचना मिलने पर ठंडी कोठी मार्ग से गांव कल्याणपुर चौराहे की ओर से गिरफ्तार कर लिया
जानकारी के मुताबिक, संभल में हिंसा की घटना के बाद दिल्ली में छिपकर रह रहा था आरोपी, पुलिस का दबाव बनने के बाद संभल की कोर्ट में सरेंडर करने की मंशा से संभल आया था लेकिन खबर लगते ही नखासा थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया उसकी निशानदेही पर पुलिस ने वह तमंचा भी बरामद कर लिया जिससे हिंसा के दौरान फायरिंग की गई थी
संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के दौरान हिंदूपुरखेड़ा इलाके में एसपी केके बिश्नोई पर गोली चलाने वाले आरोपी टिल्लन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के दिल्ली के लक्ष्मी नगर और जहांगीरपुरी में होने की लोकेशन मिली थी. लगातार ट्रैकिंग के बाद पुलिस ने एसपी पर गोली चलाने वाले आरोपी को दबोच लिया.