• Fri. Jan 10th, 2025

Moradabad Prahari

News Paper

रिटायरमेंट से पहले मिलेगा अगला रैंकः केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा

ByMoradabadprahari

Jan 1, 2025

आप रिटायर होकर घर जाएं, गांव जाएं और परिवार को एक रैंक ऊपर दिखाएं

रिटायरमेंट से पहले मिलेगा अगला रैंकः केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा

CRPF के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह 31 दिसंबर 2024 को रिटायर हो गए लेकिन जाते-जाते उन्होंने CRPF के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है डीजी ने कहा ऐसे कर्मी, जो रिटायर्ड होने वाले हैं लेकिन उन्हें रैंक प्रमोशन नहीं मिल पा रहा है लेकिन MSEP मिला हुआ है केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के ऐसे कर्मियों का रिटायरमेंट के एक महीने पहले एक रैंक अप कर दिया जाएगा
सीआरपीएफ के डीजी अनीश दयाल सिंह ने कहा अगर आप कांस्टेबल हैं तो हेड कांस्टेबल की रैंक या फीते लगा लें हेड कांस्टेबल हैं तो आप ASI का फीता लगा लें ASI हैं तो SI का और SI हैं तो इंस्पेक्टर का इन बैज को लगाकर आप रिटायर होकर घर जाएं, गांव जाएं और परिवार को एक रैंक ऊपर दिखाएं
रिटायरमेंट से पहले बोलते हुए डीजी ने कहा गृहमंत्री जी ने फोरन इस बात को मान लिया मैं सोच रहा था कि आजकल में ऑर्डर भी हो जाएगा, लेकिन शायद उसमें थोड़ी देर होगी लेकिन आपलोग आश्वस्त रहें कि और थोड़े मंथन के बाद सभी बलों को इसका फायदा मिलेगा हमने फिलहाल सीआरपीएफ और ITBP के लिए ही कदम बढ़ाया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *