
MORADABAD ,दिनांक 22.12.25 को आवेदक विशाल यादव पुत्र स्व0 राम कुमार यादव निवासी चौडा कुआ पटपट सराय थाना कोतवाली नगर जनपद मुरादाबाद ने लिखित सूचना दी कि मोहल्ला कटरा नाज मे दिनांक 21.12.25 की रात्रि को अज्ञात चोरो द्वारा चार दुकानो मे चोरी कर ली गयी है मुकदमा उपरोक्त की घटना का सफल अनावरण कर घटना कारित करने वाले अभि0गण 1. फरद उर्फ दुग्गी पुत्र शमशुद्दीन 2. ताज अली उर्फ कलुआ पुत्र निजामुद्दीन नि0 गण नि0 मो0 झब्बू का नाला गली नं0 5 थाना नागफनी मुरादाबाद व एक नफर नि0 मो0 मानपुर गली नं0 4 हाजी शादी हाल के पास थाना कोतवाली नगर मुरादाबाद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी की घटना मे चोरी गये माल (नगदी) बरामद किया गया । दोनो अभियुक्त व बाल अपचारी ने बताया कि साहब हम तीनो ने मिलकर दिनांक 21/12/2025 की रात्रि में कटरा नाज में स्थित चार दुकानो में छत के रास्ते घुसकर रुपयो की चोरी की थी यह उन्ही रुपये में से बचे हुए रुपये है बाकी के रुपये हमने अपनी मौज मस्ती व खाने पीने में खर्च कर दिये है तथा एक थैले में रखे सिक्के हम तीनो ने रेलवे स्टेशन कालोनी मुरादाबाद में मन्दिर से थोडा आगे तिराहे के पास दीवार के पास ईंटो के नीचे छिपाकर रखे है जिन्हे लेने के लिये आज हम तीनो यहाँ पर आये थे और पुलिस ने हमे पकड लिया ।
