
बिजनौर,
खबर आ रही है यूपी के बिजनौर से जिसकी 5 महीने पहले शादी हुई थी और अब दहेज के लालची लोगों ने उसे महिला की जान ले ली है बताया जाता है 30 लख रुपए दहेज में देने के बाद भी नव विवाहिता को जहर देकर मार डालने का मामला प्रकाश में आया है सुसालियों पर हत्या करने के आरोप लगाए गए हैं बिजनौर के नेहटोर थाना क्षेत्र से एक इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली खबर आई है इसमें 23 वर्षीय काजल की संदिग्धावस्था में मौत हो गई है आरोप लगाया गया है कि उसकी हत्या की गई है काजल की शादी अभी 5 महीने पहले 18 नवंबर 2024 को भारी भरकम दहेज के साथ सचिन के साथ हुई थी लड़की के परिवार वालों ने बेटी को ससुराल भेजते वक्त किसी चीज की कोई कमी ना राखी ट्रैक्टर , बुलेट, सोने चांदी के जेवर और भारी भरकम नगद भी दिया शादी के कुछ महीनो बाद तो सब कुछ चलता रहा सही लेकिन कुछ दिनों बाद ही ससुराल वालों ने₹200000 की और मांग कर दी सास ससुर और पति सचिन ने काजल पर तरह-तरह के जुल्म ढाने शुरू कर दिए काजल के साथ मारपीट की गई फोन छीन लिया गया और उसे जहर देकर मार डाला गया जब तक यह सूचना उसके परिवार तक पहुंचती बेटी दम तोड़ चुकी थी घटना के दिन काजल का पति और अन्य परिवार के सभी लोग मौजूद थे किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने भेज दिया है और थाना नेहटोर में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है