झांसी

कहते हैं मजबूरी इंसान से कुछ भी करवा सकती है, उत्तर प्रदेश के झांसी के बबीना थाना क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया, जब कॉलेज की फीस भरने के लिए तीन युवकों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया बताया जाता है कि बबीना के सुभाष नगर इलाके में धर्म प्रकाश अग्रवाला और राजेश शर्मा की जनरल स्टोर की दुकानों में कुछ दिन पहले चोरी हो गई थी पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई कर तीन को गिरफ्तार किया ,झांसी में कॉलेज की फीस भरने के लिए तीन युवकों ने किराने की दुकान से तेल और अन्य सामान चोरी कर लिया पकड़े गए युवकों में दो छात्र हैं, जिन्हें अपनी और पत्नी की कॉलेज फीस जमा करनी थी ाआरोपियों के पास से पुलिस ने 6 हजार रुपये का चोरी किया हुआ सामान बरामद किया. जिसमें फारचून तेल, पतंजलि कड़वा तेल, टॉयलेट क्लीनर और अन्य किराना सामान शामिल है ा