
मुरादाबाद,
राष्ट्रीय लोकदल से यू पी सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं मुरादाबाद जिले के प्रभारी मंत्री अनिल कुमार योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाने एवं अग्रिम बजट 2025-26 की विस्तृत घोषणाएं करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया अखिलेश यादव सीधे निशाना चाहते हुए कहा कि उनकी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर था और योगी सरकार में भ्रष्टाचारी लगातार जेल जा रहे हैं।
अखिलेश सरकार में बगैर पैसे के कोई काम नहीं होता था। जिले के प्रभारी मंत्री प्रदेश सरकार के लगातार आठ साल पूरे होने पर उपलब्धियों का पिटारा खोल रहें थे । इससे पहले प्रभारी मंत्री अनिल कुमार ने कहा कि अखिलेश सरकार में दंगों में कर्फ्यू लगाया जाता था पर अब प्रदेश में न कोई न कर्फ्यू लगता है, न दंगा होता है योगी सरकार में अपराध पर जीरो टॉलरेंस नीति बखूबी कम कर रही है
प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरे देश में माडल बना है हर प्रकार के अपराध में कमी आई है , उन्होंने कहा कि शिक्षा चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत सुधार हुआ है। ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत 10 लाख से अधिक सीसीटीवी कैमरे प्रदेश के मुख्य बिंदुओं पर एवं थानों में लगये जा चुके हैं
इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट इसके अंतर्गत 6 एक्सप्रेस वे बन गया है और 11 नए एक्सप्रेस वे पर काम चल रहा है मार्गों का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद एयर कनेक्टिविटी से जुड़ा चुका है और जेवर का एयरपोर्ट देश का सबसे बड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने जा रहा है। और जिला मुख्यालय के नगर निकायों को भी स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की योजना पर कार्य चल रहा है एनसीआर की तर्ज पर एससीआर यानी स्टेज कैपिटल रीजन का गठन किया गया है , सरकारी मेडिकल कॉलेज में सीटों की संख्या बढ़ाई गई है और राजकीय क्षेत्र के अंतर्गत पीजी सीटों की संख्या भी पहले की तुलना में बढ़ा दी गई है इसी तरह से कई योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई