• Tue. May 13th, 2025 4:31:08 PM

Moradabad Prahari

News Paper

क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान, चंदौसी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी समारोह का भव्य आयोजन किया गया

ByMoradabadprahari

Mar 6, 2025


समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

महाप्रबंधक,उत्तर रेलवे अशोक कुमार वर्मा ने आज गाजियाबाद- चंदौसी रेल सेक्शन का विंडो ट्रेलिंग द्वारा निरीक्षण किया।

ज़ोनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (ZRTI),चंदौसी, गर्व के साथ अपनी शताब्दी मना रहा है, जो रेलवे प्रशिक्षण में 100 वर्षों की उत्कृष्टता को चिह्नित करता है। 02 मार्च 1925 को स्थापित, ZRTI चंदौसी ने उत्तरी और उत्तर मध्य रेलवे के यातायात, वाणिज्यिक और यांत्रिक कर्मचारियों के कौशल और विशेषज्ञता के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। दशकों से, यह रेलवे प्रशिक्षण संस्थान ज्ञान,अनुशासन और नवाचार का एक प्रमुख केंद्र रहा है, जिससे भारतीय रेलवे की दक्षता और सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान मिला है। गोपाल कृष्ण गोखले की पहल पर ब्रिटिश शासन के दौरान स्थापित, ZRTI चंदौसी को शुरू में "रेलवे स्कूल ऑफ ट्रांसपोर्टेशन" के रूप में जाना जाता था। अपने पहले प्रिंसिपल, श्री जी.आर. डैन (1925-1938) के नेतृत्व में, इसने एक मजबूत रेलवे प्रशिक्षण प्रणाली की नींव रखी। आज, यह संस्थान सुरक्षा, सेवा और परिचालन उत्कृष्टता के प्रति समर्पित एक प्रमुख रेलवे प्रशिक्षण केंद्र के रूप में स्थापित है।
आज क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान,चंदौसी के शताब्दी समारोह कार्यक्रम में मुख्यालय, उत्तर रेलवे,नई दिल्ली से मुख्य अतिथि के रूप में महाप्रबंधक/उत्तर रेलवे/  अशोक कुमार वर्मा तथा महाप्रबंधक  के साथ मुख्यालय/ उत्तर रेलवे से आए  उच्च अधिकारीगण  देवेंद्र कुमार/ पीसीओएम, आशीष शर्मा/ पीसीएसओ,  राजेश कुमार सिंह/सीओएम (जी) तथा मण्डल रेल प्रबंधक  राज कुमार सिंह एवं   मुरादाबाद मण्डल से वरिष्ठ अधिकारीगण कार्यक्रम में उपस्थित हुए।


महाप्रबंधक ने आज प्रशिक्षण संस्थान में ZDM3 लोको और एक एंबुलेंस तथा नवीनीकृत रिपोर्टिंग पॉइंट, नए कंप्यूटर लैब, कंप्यूटर आधारित परीक्षण केंद्र और सौर ऊर्जा संयंत्र, नवीनीकृत मनोरंजन सदन, नए गंगा छात्रावास का उद्घाटन किया।
चंदौसी क्षेत्र के अनेक सम्मानित जनप्रतिनिधियों ने महाप्रबंधक से शिष्टाचार भेंट कर चंदौसी क्षेत्र से देश में अन्य स्थानों के लिए गाड़ी संचालन हेतु एक ज्ञापन दिया।
चंदौसी क्षेत्र के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया नगर के नगर के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी महाप्रबंधक महोदय से शिष्टाचार भेट की।
महाप्रबंधक महोदय ने मुख्यालय के उच्च अधिकारीगणों के साथ संस्थान में पौधारोपण किया।
आज भव्य समारोह में विभिन्न बुनियादी ढाँचे के उद्घाटन उपरान्त महाप्रबंधक/उत्तर रेलवे ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर मंच पर दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
मंच से देशभक्ति गीत, लोक नृत्य और भजनों सहित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ द्वारा कलाकारों ने कार्यक्रम में उपस्थित महाप्रबंधक महोदय तथा मुख्यालय एवं मण्डल अधिकारीगणों तथा अनेक संख्या में उपस्थित प्रशिक्षुओं को मंत्र मुग्ध कर तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य, मोनू लूथरा ने मंच पर महाप्रबंधक महोदय तथा मुख्यालय से आए उच्च अधिकारीगणों एवं मण्डल रेल प्रबंधक राज कुमार सिंह को पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया।
महाप्रबंधक/ उत्तर रेलवे द्वारा मंच से प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं द्वारा परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अनेक संख्या प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र छात्राएं , संस्थान के सभी स्टाफ के अतिरिक्त अनेक संख्या में पत्रकार बंधुगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य मोनू लूथरा ने महाप्रबंधक महोदय तथा अन्य उच्च अधिकारीगणों का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया।
भविष्य के लिए विरासत
ZRTI चंदौसी भविष्य में भी रेलवे प्रशिक्षण की उत्कृष्टता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बनाए रखेगा। सतत नवाचार और आधुनिकीकरण के साथ, यह संस्थान भारतीय रेलवे शिक्षा और परिचालन दक्षता के भविष्य का नेतृत्व करने के लिए तैयार है।

चंदौसी पहुंचने से पूर्व अशोक कुमार वर्मा महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे ने आज गाजियाबाद- चंदौसी रेल सेक्शन का विंडो ट्रेलिंग द्वारा निरीक्षण किया। रेल मार्ग में पड़ने वाले पुलों, रेल ट्रैकों, स्टेशनों और रेलवे फाटकों को देखा। इस अवसर पर उपस्थित मंडल रेल प्रबंधक, मुरादाबाद मंडल, राजकुमार सिंह एवं प्रधान कार्यालय तथा मंडल के उच्च अधिकारी भी उपस्थित रहे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *