• Thu. Jul 3rd, 2025 7:39:37 AM

Moradabad Prahari

News Paper

प्रत्येक योजना व कार्यक्रम का लाभ हर जरुरतमंद व्यक्ति तक पहुंचे, इसको सुनिश्चित करें अधिकारी-मण्डलायुक्त

ByMoradabadprahari

Feb 27, 2025

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित,

अधिकारी ट्रिपल ए समन्वय पर ध्यान दें, ट्रिपल ए यानी आशा, आंगनवाड़ी और एएनएम कार्यकत्री आपसी समन्वय से करें कार्य- कमिश्नर

सड़कों पर अतिक्रमण न होने पाए इसको सुनिश्चित करें अधिकारी

लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करें अधिकारी-मण्डलायुक्त

मंडल की एक विस्तृत औद्योगिक गतिविधियों सम्बन्धित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश

राजस्व अधिकारियों को कोर्ट की कार्यवाहियों की निरन्तर समीक्षा करने एवं प्रक्रियात्मक उल्लंघनों से बचने के दिए निर्देश

मुरादाबाद 27 फरवरी, 2025
मण्डलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में विकास कार्यो की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। मण्डलायुक्त ने कहा कि सरकार की प्रत्येक योजना व कार्यक्रम का लाभ हर पात्र एवं जरुरतमंद व्यक्ति तक पहुंचे इसको अधिकारी अच्छे से सनिश्चित करें। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान अकांक्षीय विकास खंडों की माॅनीटरिंग के संबंध में जनपद सम्भल की स्थिति खराब होने पर मण्डलायुक्त ने सीएमओ सम्भल को स्थिति में सुधारने के निर्देश दिए। टीकाकरण में अमरोहा की स्थिति खराब होने पर सही करने के दिए निर्देश। उन्होंने सभी सीएमओ को स्वास्थ्य सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं की सही से समीक्षा करने के दिए निर्देश। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत मण्डलायुक्त ने मुरादाबाद और बिजनौर जनपद को ज्यादा से ज्यादा स्क्रीनिंग करवाकर जनपद की स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिए। 100 डेज कैंपेन एनरोलमेंट में अमरोहा, बिजनौर, रामपुर और सम्भल की स्थिति स्टेट एवरेज से कम होने पर सुधारात्मक कार्यवाही करने के दिए निर्देश। ई-संजीवनी पोर्टल पर ओ0पी0डी0 की स्थिति मेंसुधारात्मक कार्यवाही करने एवं सीएचओ को एक्टिव करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही आशा भुगतान और आशा की ट्रैनिंग पर विशेष ध्यान के दिए निर्देश। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकत्री एक अहम कड़ी है, इनकी ट्रैनिंग और कार्यप्रणाली पर अच्छे से ध्यान दिया जाये। मुख्य चिकित्साधिकारियों से मण्डलायुक्त ने कहा कि आशा भुगतान और सीएचओ भुगतान को प्राथमिकता से संज्ञान लेकर करवाया जाना सुनिश्चित करें।उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत डीबीटी पेमेंट को नियमित रुप से ससमय करवाने के निर्देश दिए। आभा आईडी स्टेटस पर बिजनौर की स्थिति खराब होने पर प्रगति सुनिश्चित करने के दिए निर्देश। ज्यादातर स्वास्थ्य पैरामीटरों पर मुरादाबाद की स्थिति खराब होने पर कमिश्नर ने नाराजगी जताते हुए सुधारने के दिए निर्देश। ए0डी0 हैल्थ को सभी पैरामीटरों पर एक सप्ताह में सुधारात्मक कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश। संस्थागत डिलीवरी में मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा की स्थिति खराब पाई गई। अकांक्षीय विकास खण्डों के विकासों से संबंधित पैरामीटरों पर सभी अधिकारियों को फोकस कर प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा की जा रही डिलीवरियों का भी मुद्दा उठा, जिसपर मंडलायुक्त ने कठोर से कठोर कार्यवाही करने दिए निर्देश।
इसके साथ ही बैठक में विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने पी0एम0 सूर्यघर योजना में प्रगति सुनिश्चित करने हेतु सभी जिलाधिकारियों को विशेष ध्यान देेने के निर्देश दिए। अर्बन एरिया में योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करवाया जाए। विद्यालयों, सरकारी भवनों, पंचायत सचिवालयों को भी ज्यादा से ज्यादा इस योजना में शामिल किया जाए।
विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान जर्जर तारों, जर्जर खंभों, विद्युत बिलों की स्थिति को सुधारने एवं संविदा कर्मियों को कार्य करने हेतु उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए चीफ विद्युत को निर्देशित किया। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के ऊपर से गुजर रहीं हाईटेंशन लाईनों को हटाये जाने एवं परिषदीय विद्यालयों में विद्युतीकरण शीघ्रता से पूर्ण कराऐ जाने के लिए मुख्य अभियन्ता विद्युत को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। विद्यालयों के ऊपर से सबसे ज्यादा जनपद बिजनौर में हाइटेंशन लाईन के ऊपर से निकलने पर विशेष ध्यान देकर, लाईन को हटवाने से सम्बन्धित उचित कार्यवाही करने के चीफ विद्युत को दिए निर्देश। मण्डलायुक्त ने सिंचाई विभाग के संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि सिंचाई विभाग की परिसम्पत्तियों व रजवाहों का विवरण उपलब्ध कराया जाये। टेल फीडिंग और सिल्ट सफाई पर विशेष ध्यान दें अधिकारी।
कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान पी0एम0 फसल बीमा योजना के अन्तर्गत बीमा क्लेम में की स्थिति सही करने पर संबंधित अधिकारियों को सुधार लाने के निर्देश दिए। पीएम कुसुम योजना के अन्तर्गत सोलर पम्प स्थापना के अन्तर्गत सभी जनपदों को लक्ष्य सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित के लिए मण्डलायुक्त ने संयुक्त निदेशक मुरादाबाद कृषि से कहा कि ज्यादा से ज्यादा योजना का प्रचार-प्रसार करवाकर आम जन को योजना के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाये। फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में जनपद सम्भल व बिजनौर की स्थिति में सुधारने के निर्देश देते हुए मण्डलायुक्त ने समस्त मुख्य विकास अधिकारियों को किसानों के साथ संपर्क स्थापित कर प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बैठक में खेत तालाब योजना, फसल अपशिष्ट प्रबन्धन योजना, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना इत्यादि योजनाओं पर भी प्रगति संबंधित चर्चा की गयी।
बैठक में धान खरीद की प्रगति संबंधित डे-एनआरएलएम बैंक क्रेडिट लिंकेज संबंधी एनआरएलएम के अन्तर्गत कम्युनिटी इंवेस्टमेंट फण्ड में लक्ष्य के सापेक्ष सभी जनपदों को स्थिति को सही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बैठक में एमजी नरेगा के अन्तर्गत मानव लेबर-मैटेरियल अनुपात संबंधित, खेल मैदानों के निर्माण संबंधित, आंगनवाडी केन्द्रों के कायाकल्पों संबंधित, अमृत सरोवरों के निर्माण संबंधित विषयों पर प्रगति संबंधित चर्चा की गयी, जिस पर मण्डलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित करने के लिए उचित कार्यवाही को अमल में लाने के निर्देश दिए। नदियों के पुनरूद्धार में सम्भल में महाबा नदी, अमरोहा में बगद नदी और बिजनौर में मालन नदी के पुनरूद्धार पर प्रगति बढ़ाने के दिए निर्देश।
खाद्य एवं रसद विभाग की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने एफपीएस माॅडल शाॅप (उचित दर की दुकानें) की स्थिति के बारे में जनपदवार समीक्षा की, जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। आपूर्ति विभाग के संबंधित अधिकारी से कहा कि अवशेष रिक्त दुकानों को नियुक्त करने संबंधित कार्यवाही में तेजी लाई जाये। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पम्पों पर शौचालयों में जनसुविधाओं संबंधित व्यवस्थाएं उपलब्ध रहें, इसको सभी मुख्य विकास अधिकारी अच्छे से सुनिश्चित करवायें। बैठक में पी0एम0 आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना की प्रगति में बिजनौर और सम्भल की स्थिति खराब मिलने पर उन्होंने सम्बन्धित मुख्य विकास अधिकारियों को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी मुख्य विकास अधिकारियों से फैमिली आईडी के संबंध में कहा कि आधार विसंगतियों पर अच्छे से सर्वे कराकर कार्यवाही की जाये। उन्होंने कचरा निस्तारण केन्द्रों की स्थिति को सुधार कर क्रियाशील बनाये रखने के निर्देश दिए। परिषदीय स्कूलो की व्यवस्थाओं के संबंध में मण्डलायुक्त ने ए0डी0 बेसिक को जर्जर भवनों की स्थिति को सुधारने हेतु उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। गोचर भूमि के संबंध में मण्डलायुक्त ने पशुपालन विभाग, कृषि विभाग एवं ब्लाक अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर नेपियर घास संबंधी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बाल विकास पुष्टाहार विभाग की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने संबंधित अधिकारी को सैम/मैम बच्चों की अच्छे से मानीटरिंग करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने आंगनवाडी केन्द्रों पर बाल मैत्रिक शौचालय बनवाने हेतु कार्यवाही को अमल में लाने के निर्देश दिए। प्रोजेक्ट अलंकार में प्रगति सुनिश्चित करने के लिए सभी जिलाधिकारियों को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
पीडब्ल्यूडी विभाग की समीक्षा के दौरान सेतुओं के निर्माण की प्रगति संबंधित, नई सड़कों के निर्माण संबंधित, सड़कों को अनुरक्षण संबंधित मण्डलायुक्त ने पीडब्ल्यूडी के संबंधित अधिकारी को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बैठक में विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं सम्बन्धित, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजनाओं सहित विभिन्न योजनाओं के संबंध में समीक्षा की गयी, जिस पर मण्डलायुक्त ने लम्बित आवेदनों को ससमय दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से कहा कि सभी कार्यालयों में महिला शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। इसके साथ ही बैठक में उन्होंने कहा कि आय, जाति, निवास प्रमाण-पत्रों की पेंडेंसी न रखें, समयान्तर्गत निस्तारण किया जाये। आई0जी0आर0एस0 जनसुनवाई के संबंध में अमरोहा और सम्भल की खराब स्थिति में सुधारने के साथ ही मण्डलायुक्त ने कहा कि शिकायतों का गंभीरतापूर्वक निस्तारण हों एवं शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लेते रहें।
जल निगम द्वारा खोदी गई सड़कों से सम्बन्धित और जल जीवन मिशन की प्रगति सम्बन्धित विषय पर भी चर्चा की गई। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए गए निर्माण कार्यों का और किए गए क्लेमों का सही से सत्यापन करवाएं और पुरानी पेयजल योजना की स्थिति को भी देखें।
पंचायतीराज विभाग की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि पंचायत सचिवालय बंद न मिले इसको अधिकारी सुनिश्चित करें और सामुदायिक शौचालयों की स्थिति को भी सुधारें। ग्राम पंचायतों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में बिजनौर और सम्भल में स्थिति खराब होने पर ध्यान देने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायतों में ग्रे वाटर और ब्लैक वाटर मैनेजमेंट का शेष कार्य जल्द से जल्द योजना के तहत कार्य करें। अन्त्येष्टि स्थल का वेरिफिकेशन रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारियों द्वारा नहीं प्रस्तुत करने पर मंडलायुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने पंचायती राज विभाग के संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि गांवों में साफ-सफाई की व्यवस्था अच्छे से सुनिश्चित की जाये। मंडलायुक्त द्वारा ओडीएफ प्लस की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया गया।नेपियर घास लगवाने के सम्बन्ध में अब तक की गई कार्यवाही से असंतुष्टि व्यक्त करते हुए, सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने और साप्ताहिक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। मत्स्य उत्पादन के लिए तालाबों का ब्योरा उपलब्ध न करवाने पर सभी सीडीओ पर नाराजगी जताई और अग्रिम कार्यवाही करने के दिए निर्देश। इसके साथ ही सुपोषित बच्चों की खराब प्रगति प्रतिशत पर सभी डीएम और सीडीओ को ध्यान देने और अंगबाड़ी व आशाओं की कार्यप्रणाली पर ध्यान देने के दिए निर्देश। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों का 18 इंडिकेटरों पर प्रगति में सम्भल की शून्य प्रगति पर नाराजगी जताई गयी। इसके साथ ही बैठक में आंगनवाड़ी केंद्रों में बाल मैत्रिक शौचालयों के निर्माण और जर्जर केंद्रों की स्थिति पर भी चर्चा की गई। कमिश्नर ने सभी जिलाधिकारियों को अपने अपने जनपदों की एक विस्तृत औद्योगिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिए निर्देश, जिसमें मंडल में चल रही सभी उद्योगों से संबंधित जानकारी प्राप्त हो सके। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत, सभी जिलाधिकारियों को बैंकर्स से संवाद स्थापित करके, प्रगति सुनिश्चित करने के दिए निर्देश।

बैठक में मण्डलायुक्त ने कर-करेत्तर एवं राजस्व प्राप्ति आदि की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता

राजस्व अधिकारियों से कोर्ट की कार्यवाहियों की निरन्तर समीक्षा करने एवं प्रक्रियात्मक उल्लंघनों से बचने के दिए निर्देश

बैठक में बिक्री व्यापार कर राजस्व प्राप्ति में बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद की स्थिति खराब होने पर सुधार लाने के निर्देश दिए। वाहन कर, माल यात्रीकर में मण्डलायुक्त ने मुरादाबाद के संबंधित अधिकारी को प्रगति सुनिश्चित कर स्थिति में सुधारात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके साथ ही अनाधिकृत संचालित वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही, ओवरलोड वाहनों पर की गई कार्यवाहियों, स्कूल वाहनों पर की गई कार्यवाहियों के संबंध में आरटीओ मुरादाबाद से जानकारी लेते हुए मण्डलायुक्त ने उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने चीफ विद्युत को विद्युत देयों की वसूली के संबंध में स्थिति को सुधारने के निर्देश दिए। अलोह खनन एवं धातुकर्म की समीक्षा के दौरान अवैध परिवहन के प्रकरणों और प्रवर्तन की कार्यवाहियों में मुरादाबाद, रामपुर और बिजनौर ने लक्ष्य के सापेक्ष अच्छी प्रगति सुनिश्चित की, जिस पर मंडलायुक्त ने स्थिति को बनाए रखने के निर्देश दिए। आबकारी विभाग के संबंधित अधिकारी को ओवररेटिंग की समस्या पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए। भू-राजस्व के संबंध में धारा 24 के अन्तर्गत उन्होंने सभी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को पैमाइश के दौरान एकसी माप तालिका रहने हेतु कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने उत्तर प्रदेश संहिता 2006 की धारा 24, धारा 80, धारा 34, धारा 116 के लम्बित वादों को समयान्तर्गत निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी उपस्थित राजस्व अधिकारियों से कहा कि कोर्ट की कार्यवाहियों की निरन्तर समीक्षा करें, प्रक्रियात्मक उल्लंघनों से बचें। इसके साथ ही बैठक में रियल टाइम खतौनी, ई-खसरा पड़ताल, चकबंदी विभाग के न्यायिक कार्यो की समीक्षा, निर्विविवाद विरासत इत्यादि विषयों पर विस्तार चर्चा की गयी, जिस पर मण्डलायुक्त ने उपस्थित सभी अधिकारियों को यथोचित कार्यवाही कर प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में चकबंदी विभाग द्वारा सम्पादित न्यायिक कार्यों की अधिकारीवार समीक्षा की गई जिस पर कमिश्नर ने लम्बित वादों को ससमय निस्तारण करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी मुरादाबाद अनुज सिंह, जिलाधिकारी रामपुर जोगिन्दर सिंह, जिलाधिकारी अमरोहा श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, जिलाधिकारी बिजनौर जसजीत कौर, जिलाधिकारी सम्भल राजेन्द्र पैंसिया, मुख्य विकास अधिकारी मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, बिजनौर, सम्भल, अपर आयुक्त प्रथम सर्वेश कुमार गुप्ता, उपायुक्त प्रशासन गजेन्द्र प्रताप सिंह सहित संबंधित विभाग के मण्डलीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *