गुजरात में तीन दिनों में बाढ़ से 15 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. अब तक 6440 लोगों को निचले इलाकों से सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. इस बीच NDTV ने वडोदरा में बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लिया.
वडोदरा:
गुजरात के वडोदरा, गांधीनगर समेत अन्य शहरों और गांवों के कई इलाके इन दिनों पानी में डूबे हुए हैं. यहां कई गांवों में बारिश के बाद बाढ़ (Gujarat Flood) आ गई है. हालात इतने खराब हो चुके हैं कि रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) के लिए सेना के जवानों को बुलाया गया है. कुछ इलाकों में 10 से 12 फीट तक पानी भरा हुआ है. लिहाजा रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना के जवानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है.
गांधीनगर के रिलीफ कमिश्नर आलोक पांडे ने बताया कि तीन दिनों में बाढ़ से 15 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. अब तक 6440 लोगों को निचले इलाकों से सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है. बाढ़ में फंसे कुछ और लोगों को बचाने की कोशिश जारी है. इस बीच NDTV ने वडोदरा में बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लिया. इस दौरान हमने वहां जमीनी हालात और रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही दिक्कतों को समझने की कोशिश की.